Ghaziabad : मोहन नगर स्थित आई0टी0एस0 (स्नातक परिसर) की एनएसएस इकाई द्वारा 16 मार्च, 2024 को सात दिवसीय शिविर के पहले दिन कार्यक्रम संचालन अधिकारी प्रो0 अमित शर्मा के नेतृत्व में स्वयंसेवकों द्वारा वसुंधरा सेक्टर-2 के आस-पास मलिन बस्तियांें में अर्थिक रूप से पिछड़े एवं गरीब छात्रों के लिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत खेल-खेल में मनोरंजक तरीकों से शिक्षण-प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ-साथ खाद्य सामग्री का वितरण किया।
प्रायः देखा यह जाता है कि युवाओं को गांव/मलिन बस्तियों समुदाय की समस्याओं से अनभिज्ञ पाया गया है। एनएसएस शिविर द्वारा छात्रों की मानसिक चेतना को जगाना और गावों और मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों के साथ परस्पर सम्पर्क से उन्हें जीवन की वास्तविकताओं का पता चलेगा और इससे उनकी सामाजिक सोच में बदलाव आयेगा।
आईटीएस के निदेशक डाॅ0 सुनील कुमार पाण्डेय (स्नातक परिसर) ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों को अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को हमेशा स्वयं से ऊपर रखना चाहिए।
वाईस प्रिंसिपल प्रो0 नैंसी शर्मा ने कहा छात्रों का पहला कर्तव्य अध्ययन के अपने समय को बौद्धिक विचारों में मग्न रखने का अवसर मानना नही होना चाहिए बल्कि उन्हें इसे उन लोगों की सेवा में सम्पूर्ण समर्पण के लिए स्वयं को तैयार करने का अवसर मानना चाहिए जिन्होनें राष्ट्रीय सेवाओं के रूप में राष्ट्र का मुख्य आधार तैयार किया, जो किसी समाज के लिए बहुत अनिवार्य होता है।
कार्यक्रम में संस्था के शिक्षक तथा कर्मचारीगण जिनमें प्रो0 अमित शर्मा, विकास त्यागी, डाॅ0 संदीप गर्ग, प्रो0 विकास कुमार, प्रो0 आदिल खान, प्रो0 प्रशान्त त्यागी एवं बीबीए तथा बीसीए पाठ्यक्रमों के 50 छात्रों ने भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ