गाजियाबाद : ममता की छांव सेवा ट्रस्ट (पंजी.) द्वारा संत रविदास कालोनी, पुराना विजय नगर में संचालित "इंदु शिशु विद्या सदन" में 23 मार्च को होली का पर्व मनाया गया । इस दिन बच्चों की वार्षिक परीक्षा का अंतिम पेपर था। उसके पश्चात सभी की सुख -शांति और होली की शुभकामनाओं के लिए स्कूल के प्रबंधक डॉक्टर राज कुमार आर्य द्वारा हवन कराया गया ।हवन के पश्चात राजकुमार आर्य ने बच्चों को कुछ अच्छी आदतें ग्रहण करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि वह जब भी बोलते हैं तो मधुर वाणी में बात करें और अपने शब्दों को तौल कर बोले, जिससे सामने वाले को कोई भी कष्ट ना हो और सभी में प्रेम और सौहार्द बना रहे। हवन के पश्चात सबने एक -दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में ममता की छांव सेवा ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी, सदस्य और स्कूल के शिक्षक- शिक्षिकाएं और बच्चे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में ट्रस्ट के चेयरमैन मेघराज अरोड़ा ,अध्यक्ष जगदीश डोढ़ियाल ,संरक्षक स्वरूप नारायण , कोषाध्यक्ष डॉक्टर एम. एल, त्रिपाठी ,मंत्री आमोद कपूर, कार्यालय प्रमुख बी. डी, सागर, स्कूल के प्रबंधक आर. के. आर्य , ट्रस्ट की सचिव व स्कूल की प्रिंसिपल सीमा शर्मा, सुधा रानी, सुशीला सागर, पिंकी कपूर, बालकिशन कुकरेजा, प्रीति कुकरेजा ,योग प्रभारी अर्चना शर्मा ,स्कूल के शिक्षक राजेश सिंह, एस. के उपाध्याय, आयुष कुमार व उप प्रधानाचार्य मंजू मल्होत्रा, शिवानी व प्रिया सेठी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ