Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा आईटीएस काॅलिज में मनाया गया शहीद दिवस

Ghaziabad : मोहन नगर स्थित आईटीएस (स्नातक परिसर) में दिनांक 16 मार्च, 2024 से प्रारम्भ सात दिवसीय शिविर के सातवें दिन 23 मार्च को संस्था और एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों ने शहीद दिवस के साथ समापन हुआ। जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में अपनी भागीदारी की। जिसकी विषयवस्तु क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि था। शहीद दिवस के इस अवसर पर संस्था तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने सरदार भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव तथा देश के महान युवा क्रांतिकारियों के सर्वोच्च बलिदान को याद किया गया। 
कार्यक्रम में सरदार भगत सिंह, राजगुरू, और सुखदेव के जीवन पर गोष्ठियों का आयोजन किया गया। इस क्रार्यक्रम के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन, कार्यशैली और दर्शन के बारें में जानकर युवा पीढ़ी कृतज्ञता, सम्मान और कर्तव्य की भावना से ओतप्रोत हुई। इनकी जीवनी से युवा प्रेरित हुये जिससे उनमें देशप्रेम और राष्ट्रप्रेम की भावना का संचार हुआ। छात्रों ने भी अमर शहीदों की याद में उनके साहसिक कार्यो को याद किया और देश के अमर शहीदों के चित्रों के सम्मुख उनकी शहादत मंे श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धापूर्वक नमन किया। 
आईटीएस के निदेशक डाॅ0 सुनील कुमार पाण्डेय (स्नातक परिसर) ने शहीदों को याद करते हुए कहा कि आज ही के दिन 23 मार्च को देश की आजादी में अहम् भूमिका निभाने वाले अमर क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह, राजगुरू, और सुखदेव को फाँसी दी गई थी उन्होनें हँसते-हँसते अपने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया। उनकी सहादत को देश हमेशा याद रखेगा। उन्होनंे शहीदों की याद में पंक्तियाँ व्यक्त की- शहीदों को याद करने का आया दिन, भर लेते है उनकी यादों से अपना मन, हिमालय से ऊँचा साहस उनका, सर जो किसी के आगे ना झुका, मातृभूमि की खातिर किया सब अपर्ण, ऐसे वीरों का मेरा नमन। साथ ही उन्होनें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के बधाई देते हुए उनके कार्यो को सराहा।
  कार्यक्रम में संस्था के शिक्षक तथा कर्मचारीगण जिनमें प्रो0 अमित शर्मा, प्रो0 रवि गोविल, विकास त्यागी, डाॅ0 संदीप गर्ग, प्रो0 विकास कुमार, प्रो0 आदिल खान, प्रो0 अनुभा श्रीवास्तव, प्रो0 प्रशान्त त्यागी एवं बीबीए तथा बीसीए पाठ्यक्रमों के 50 छात्रों ने भाग लिया।़

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ