Ghaziabad : मेरठ रोड इंडस्ट्रियल एरिया स्थित राम चमेली चढ़ा विश्वास गर्ल्स कॉलेज की एनएसएस शाखा ने सात दिवसीय शिविर के सांतवे दिन गुलधर ग्राम में शिविर का समापन किया । शिविर के प्रथम सत्र में प्राइमरी विद्यालय गुलघर की प्राचार्य श्रीमती रेनु बाला व शिक्षिका श्रीमती पारुल ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया ।
Dr नीलम श्रीवास्तव तथा dr मनीषा सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर आर सी सी वी ने प्लांटर देकर अतिथियों का स्वागत किया। शिविर के गत दिवसों में आयोजित की गई गतिविधियों व प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। शिविर के दूसरे सत्र में छात्राओं ने कचरा प्रबंधन पर पोस्टर बनाकर तथा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगो को गीले और सूखे कचरे के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया ।कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती पल्लवी शर्मा,श्रीमती अंजू सिंह, श्रीमती हिमानी त्यागी श्रीमती रेखा गुप्ता तथा श्रीमती रेखा मोदी ने संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया।
0 टिप्पणियाँ