Ghaziabad : राष्ट्रीय व्यापार मंडल शालीमार गार्डन अध्यक्ष शैलेन्द्र सक्सेना के नेतृत्व में कार्यालय वी टेक पॉवर सिस्टम एसबी 36 राष्ट्रिय व्यापार मंडल कार्यालय शालीमार गार्डन साहिबाबाद पर एसीपी सिद्धार्थ गौतम, शालीमर गार्डन थाना से एस.एच.ओ हरी मोहन दीक्षित , वेलफेयर फोरम की ओर से सुशील चंद्रा , दीपांकर चक्रवर्ती, लेखराज रैना, सिद्धार्थ त्यागी, सुरेश तिवारी एवम मास्टर वीरेश चंद्र सिंह। मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।
व्यापार मंडल के पदाधिकारी सागर अरोड़ा, राजेंद्र कोकरिया, राजेश ओबेरॉय, नीराज त्यागी, जयवीरपाल, शैन्की वोहरा, नरेंद्र शर्मा, दीपक शर्मा, नितिन बंसल, विकास अंतल, गौरव टॉक, सुशील वर्मा, दिनेश माथुर, स्वीटी ब्राऊन, अखिलेश गंगवॉर, नीरज शर्मा, चंदकीराम, नारायण आग्रवाल, भुपेंद्र आहूजा, प्रेम त्यागी, आदिल जी ने सभी अतिथियों का माला-पटका पहनाकर व गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
मंच का कुशल संचालन शरद सक्सेना द्वारा किया गया।
आज राष्ट्रिय व्यापार मंडल शालीमार गार्डन में अध्यक्ष शैलेन्द्र सक्सेना जी के द्वारा
पुलिस व व्यापरियों की समनवय बैठक करवाई गई व्यापरियों ने कई मुद्दों पर पुलिस अधिकारियों से अपनी बात राखी व एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने सभी क्षेत्र वासियों के लिए एक नई वेबसाइट ciir.gov.in के बारे में भी जानकारी दी जिसके पोर्टल पर जाकर आप अपनी शिकायत सीधे एनसीआर पोर्टल पर कर सकते हैं जिसका सामाधन जल्द से जल्द किया जाएगा और एस.एच.ओ हरी मोहन दीक्षित जी ने अपना सी.ऊ.जी नंबर भी सभी व्यापरियों को अवगत कराया उन्होंने यह भी अशवासन दिया की किसी भी बुजुर्ग को थाने के चक्कर या थाने में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी वह स्वयं अपनी टीम को वहां भेजकर उनकी समस्या का सामाधन जल्द से जल्द करवायेंगी।
कार्यक्रम समाप्त होने के पर व्यापरियों ने सभी का धन्यवाद किया और पुलिस अधिकारियों ने आने वाले त्योहार से पहले पूर्ण रूप से पेट्रोलिंग करवाने का अशवासन भी पुलिस अधिकारियों ने सभी को दिया राष्ट्रीय व्यापार मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र सक्सेना जी ने अपना कीमती समय निकालकर मुख्य तौर पर आये अतिथि एस.एच.ओ. हरीमोहन दीक्षित जी व एसीपी सिद्धार्थ गौतम जी का धनयवाद किया और उनको विदाई दी।
0 टिप्पणियाँ