Hot Posts

6/recent/ticker-posts

श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का संकीर्तन संपन्न

Ghaziabad : श्री श्याम खाटू सेवक मण्डल, द्वारा श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का 22वाँ श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव व 219वाँ मासिक संकीर्तन का आयोजन अग्रसेन भवन, लोहियानगर, गाजियाबाद में श्री सुरेन्द्र कुमार गर्ग (मक्खन लाल जी) के संचालन में किया गया। बाबा का भव्य दरबार संजय खेमका दिल्ली द्वारा सजाया गया। दिल्ली से आनन्द गुप्ता जी व सुनील जैन जी व बीकानेर से प्रवेश शर्मा जी, जयपुर से निजाम भाई व गाजियाबाद से के. के. मित्तल, पधारे भजन गायको द्वारा बाबा के सुन्दर सुन्दर भजन गाकर श्रोताओं को मंत्र गुग्ध व महिलाओं द्वारा बाबा के भजनो पर नृत्य कर माहौल को भक्तिमय कर दिया। बाबा का इतना सुन्दर श्रृंगार देखकर भक्तजनों का मन मनमुग्ध हो गया। आयोजकों द्वारा संतीर्तन द्वारा संकीर्तन की व्यवस्था बहुत ही समुचित तरीके से की गयी। बाबा का छप्पन भोग, इत्र सेवा, फूलों की होली, बाबा का भोग लगाया गया। तथा कीर्तन लाइव प्रसारण श्री श्याम शरणम् चैनल के माध्यम से किया गया। बाबा के संकीर्तन में श्याम सेवक तुषार गर्ग, शैकी गुप्ता, नितेश गुप्ता, सचिन बंसल, चिराग गोयल, आकाश गुप्ता, शशांक जिन्दल, आदि का सहयोग रहा I

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ