शनिवार को भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग का ग्राम गनौली में विधायक नंदकिशोर गुर्जर के आवास पर क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ईश्वर मावी ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में लोनी की जनता इतिहास रचने का कार्य करेगी उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में लोनी की देवतुल्य जनता ने भाजपा प्रत्याशी जनरल वीके सिंह को 1 लाख 53 हजार वोट दिये थे लेकिन इस बार भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग को 2 लाख से ज्यादा वोट मिलेंगे उन्होंने कहा कि पहली बार भाजपा ने ग़ाज़ियाबाद की जनता को स्थानीय प्रत्याशी दिया है जिससे पूरे लोकसभा क्षेत्र में जश्न का माहौल है इस बार ग़ाज़ियाबाद में भाजपा प्रत्याशी 10 लाख वोटों से चुनाव जीतेंगे।
सभा को सांसद प्रत्याशी अतुल गर्ग, विधायक अजीतपाल त्यागी, विधायक धर्मेश तोमर, पूर्व विधायक रूप चौधरी, पूर्व चैयरमैन रीना भाटी,रालोद नेता कपिल चौधरी व सतवीर चौधरी आदि ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम के आयोजक व विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी से चुनाव में जी जान से जुट जाने का आह्वान किया।
सभा की अध्यक्षता लायक़राम कसाना व संचालन मास्टर राजपाल सिंह ने किया।
0 टिप्पणियाँ