Ghaziabad :मेरठ रोड इंडस्ट्रियल एरिया स्थित राम चमेली चढ़ा विश्वास गर्ल्स कॉलेज की एनएसएस शाखा ने सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन गुलधर ग्राम में शिविर का आयोजन किया । शिविर के प्रथम सत्र में एड्स अवेयरनेस विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
शिविर के दूसरे सत्र dr नीलम श्रीवास्तव ( असिस्टेंट प्रोफेसर)ने उपर्युक्त विषय पर गेस्ट लेक्चर लिया तथा छात्राओ ने इसी विषय पर भाषण प्रतियोगिता में अपने विचारो को व्यक्त कर लोगो को जागरूक किया।पोस्टर प्रतियोगिता में अनन्या प्रथम ,दीपाली दूसरे स्थान पर रही।भाषण में नव्या प्रथम रही। निर्णायक मंडल में dr वीना डालानिया,dr नीलम श्रीवास्तव, dr मनीषा सिंह रहे।संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती पल्लवी शर्मा, श्रीमती हिमानी ने किया।
0 टिप्पणियाँ