Ghaziabad : मोहन नगर स्थित आईटीएस कॉलेज (स्नातक परिसर) की एनएसएस इकाई द्वारा दिनांक 06 मार्च , 2024 को मतदाता जागरूकता "मेरा वोट मेरा भविष्य " कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों एवं संस्था के विद्यार्थियों ने भाग लिया ।
आईटीएस के निदेशक डॉ0 सुनील कुमार पाण्डेय (स्नातक परिसर) ने कहा कि मतदाताओं को मतदान करने के लिए बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए और छात्रों से अपील की है कि वो अपने वोट की कीमत को पहचाने और बेहतर भविष्य के लिए वोट करे. उप प्रधानाचार्य प्रोफेसर नैंसी शर्मा ने अपने मतदान का प्रयोग करने और अपने घर, आस पास के दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं को बूथ पर ले जाने की बात कही I
कार्यक्रम के संचालक प्रो0 अमित शर्मा ने कहा कि हमारा वोट हमारा अधिकार है और कहा कि आई टी एस की एन एस एस यूनिट को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है, जिसका उद्देश्य नागरिकों को वोट देने के अधिकार का प्रयोग करने के लिए सशक्त बनाना है I
कार्यक्रम में संस्था के शिक्षक तथा कर्मचारीगण जिनमें प्रो0 अमित शर्मा, विकास त्यागी, डॉ0 संदीप गर्ग, प्रो0 विकास कुमार, प्रो0 आदिल खान, प्रो0 नीरज जैन, प्रो0 अनुभा श्रीवास्तव, प्रो0 प्रशान्त त्यागी एवं बीबीए तथा बीसीए पाठ्यक्रमों के छात्रों ने भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ