प्रधानाचार्या dr नीतू चावला ने कहा कि हर लड़की को किसी न किसी रूप में समाज में अपनी पहचान बनानी चाहिए।
आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इंडियन बैंक की वरिष्ठ प्रबंधक प्राची अग्रवाल जी, डॉ रुचि गोयल ने कभी ना डरने व हमेशा आगे बढने का मनोबल प्रदान किया " रुक जाना नहीं तू कभी हार के, जीत के माध्यम से उन्होंने अपने हौसले की उड़ान भरने को कहा। इस शुभ अवसर पर इंडियन बैंक ने महाविद्यालय की बच्चियों के लिए शुभ जल की व्यवस्था करते हुए एक वाटर कूलर भी भेंट स्वरूपदिया।
महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री के वी एस सिरोही ने सभी लड़कियों को शिक्षित होकर देश की जम्मेदार नागरिक बनने को कहा।
काजल,आस्था, काव्या, साक्षी ,पायल ,dr आंचल,dr अलका आदि छात्राओं और अध्यापिकाओं ने नृत्य, गीत ,कविता द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मंच का संचालन अर्पिता नारायण ने किया ।कार्यक्रम का आयोजन संयोजिका गीतांजलि खुराना,अंजू सिंह व नेहा माहेश्वरी ने किया
0 टिप्पणियाँ