Ghaziabad : आईटीएस स्पेशलिटी डेन्टल क्लीनिक, मुरादनगर, में दिनांक 8 मार्च, 2024 को ग्लो एंड ग्रो-प्रीमियम स्किन एंड हेयर क्लीनिक की शुरुआत की गयी। यह स्पेशलिटी डेन्टल क्लीनिक पिछले 5 वर्षों से लगातार रोगियों को विश्व स्तरीय उच्च कोटि दंत चिकित्सा का उपचार न्यूनतम खर्चों पर प्रदान कर रहा है।
ग्लो एंड ग्रो क्लीनिक के द्वारा मरीजों को न्यूनतम प्रतीक्षा समय के साथ विश्व स्तरीय फेशियल एस्थेटिक्स एंड हेयर के सभी प्रकार के उपचार प्रदान किये जायेंगे।
इस क्लीनिक का उद्घाटन प्रोफेशनल आर्टिस्ट, मिस नसरीन शगुफ्ता, सेलिब्रिटी फिटनेस कोच एंड टैड-एक्स स्पीकर, मिस मीनल भारद्वाज पाठक एवं राष्ट्रीय स्तरीय खिलाड़ी, मिस संचिता तिवारी के कर कमलों द्वारा किया गया।
डिपार्टमेंट की हैड, डॉ उर्वशी वर्मा द्वारा बताया गया कि इस क्लीनिक में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा एक ही जगह पर विभिन्न उपचार की सुविधा प्रदान की जायेगी, जिसके द्वारा मरीजों को प्राथमिकता पर जल्दी और बेहतर उपचार मिलेगा। यह क्लीनिक अत्याधुनिक उपकरण और अंतर्राष्ट्रीय मैटेरियल्स के प्रयोग से मरीजों को विश्व स्तरीय फेशियल एस्थेटिक्स एंड हेयर ट्रांसप्लांट जैसे विभिन्न उपचार प्रदान करने में सक्षम होगा।
माननीय अतिथियों ने इस क्लीनिक की सुविधाओं एवं उन्नत उपचार प्रणालियों को देखते हुए आईटीएस डेन्टल कॉलेज के प्रयासों की प्रशंसा की।
इस क्लीनिक के उद्घाटन के दौरान आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप को चेयरमैन, डॉ आरपी चड्ढा, वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा, सेक्रेट्री, श्री भूषण कुमार अरोड़ा, डायरेक्टर-पीआर, श्री सुरिन्द्र सूद तथा संस्थान के डायरेक्टर-प्रिंसिपल, डॉ देवी चरण शेट्टी सहित सभी दंत विभागों के एचओडी भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ