Ghaziabad : अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। इस साल का विषय ‘‘इन्वेस्टिंग इन वूमेन एक्सीलेरेट प्रोग्रेस‘‘ था। महिलाओं के सम्मान और उनके अतुलनीय योगदान एवं महिलाओं के अधिकारों को समाज में सुरक्षित करने तथा विश्व भर में एक समान समाज बनाने के लिए उनकी प्रेरणादायक भूमिका को भी याद करता है।
इस अवसर पर डॉ रूचि सिंह, कंसलटेंट रेडिएशन ऑन्कोलॉजी, फोर्टिस, नोएडा द्वारा वूमेन हैल्थ और महिला रोग संबंधी विषय पर सभी महिला दंत चिकित्सकों, बीडीएस और एमडीएस छात्राओं के लिये एक लेक्चर प्रस्तुत किया गया। जिसमें डॉ रूचि ने महिलाओं के स्वास्थ्य के लिये संतुलित पोषक तत्वों से भरपूर आहार के महत्व पर ध्यान केंद्रित किया तथा समझाया। इस लेक्चर का उद्देश्य महिलाओं के व्यस्त जीवन के लिये ऊर्जा प्रदान करने और उनके बीच बीमारी के जोखिम को कम करने में मदद करना था। इसके अलावा बीडीएस एवं एमडीएस के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओ का भी आयोजन किया गया जिसमें रंगोली प्रतियोगिता, मिनी बुकैट प्रतियोगिता आदि प्रतियोगिता शामिल थी। इसके साथ ही महिला मरीजों को सामान्य और मौखिक स्वच्छता के बारे में शिक्षित करने और जागरूकता पैदा करने के लिए एक नुक्कड़ नाटक तथा इंटरेक्टिव सत्र का भी आयोजन किया गया और संस्थान की ओपीडी एवं शिक्षित स्थल पर विभिन्न मौखिक स्वच्छता से संबन्धित जानकारी भी दी गयी।
इस सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिये सभी ने आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ आरपी चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा तथा संस्थान के निदेशक-प्रधानाचार्य डॉ देवी चरण शेट्टी को धन्यवाद दिया।
0 टिप्पणियाँ