Ghaziabad : मोहन नगर स्थित आईटीएस कॉलेज द्वारा दिनांक 08 मार्च , 2024 को "अंतराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम" आयोजित किया गया। जिसमे संस्था के सभी प्रोफेसर और विद्यार्थियों ने वर्चुअल भाग लिया ।
आई टी इस - द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने इस अवसर प्रकार पर अपनी प्रसन्नता जाहिर की , सभी छात्रों एवं शिक्षकों को अपनी शुभकामनाए दी एवं इस तरह के आयोजन के लिए प्रोत्साहित किया।
आई टी एस - दी एजुकेशन ग्रुप की लेडी वाईस चैयरमेन ने कहा की महिलाओ के सशक्तिकरण से समाज का सशक्तिकरण होता है और महिलाओ को शिक्षित करना समाज को शिक्षित करना हैI
आईटीएस के निदेशक डॉ0 सुनील कुमार पाण्डेय ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी और कहा कि हम अपनी नारी शक्ति की ताकत, साहस और दृढ़ता को सलाम करते है और विभिन्न क्षेत्रो मे उनकी उपलब्धियों की सराहना करते है I
उप प्रधानाचार्य प्रोफेसर नैंसी शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी और युवा महिला के रास्ते कि शेष बाधाओं को दूर करने और उन्हें पंख देने के लिए मिलकर काम करने का आग्रह किया I
इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डॉ. गीता चड्ढा (Gynecologist & Obstetrics अपोलो हॉस्पिटल, दिल्ली), डॉ. ऋचा सूद (Asian मास्टर अथलेटिक्स चैंपियन and एमिंनेंट educationist ), डॉ. अर्चना शर्मा (A Blessed कैंसर सर्वाइवर & इंटरनेशनल आर्टिस्ट ), Ms. दीपिका भटिआ ( Dietician and योगा एक्सपर्ट ), Ms. सुमेरा खान (न्यूज़ प्रेजेंटर, टीवी 9 भारतवर्ष ), डॉ. उदित त्यागी (नेशनल प्रेजिडेंट CS दिशा फाउंडेशन & माय क्लीन इंडिया), Ms. सुमन सोंथालिआ (enterpreneur & फाउंडर ऑफ़ आकृति आर्ट क्रिएशन ) ने सभी को सम्बोधित किया, अपने विचार व्यक्त किये, संस्थान से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया , कृतज्ञता जाहिर की, छात्रों को सफलता के शीर्ष तक पहुंचने के लिए प्रोत्साहित किया और भविष्य में उन्हें हर संभव सहयोग के लिए आश्वासन दिया। डॉ. विदुषी ने बड़े रोचक ढंग से सम्पूर्ण सत्र का संचालन किया एवं सत्र की समाप्ति पर प्रोफेसर वजयंती आनंद ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
0 टिप्पणियाँ