विश्वास मंडल के मुख्य सदस्य अतुल चावला जी ने अपने भक्ति एवं देशभक्ति गीतों के माध्यम से छात्राओं का उत्साह वर्धन किया l अतुल चावला जी ने छात्राओं की प्रगति तथा उनके संपूर्ण विकास के लिए नवीन विचारों को छात्राओं के सामने प्रस्तुत किया ।
विश्वास ऑडिटोरियम ( 300 सीटिंग क्षमता ) का निर्माण नवीन तकनीक से युक्त है जो वर्तमान समय की जरूरत को ध्यान में रखकर बनाया गया है l
इस अवसर पर प्रबंधक समिति के अध्यक्ष श्री कृष्णावीर सिंह सिरोही, सचिव डा गीता मल्होत्रा,संयुक्त सचिव श्री वी पी बंसल, कॉलेज समिति के अन्य सदस्य श्री ओ पी डंग, श्री एम एल खन्ना,प्राचार्य डॉ नीतू चावला, रजिस्ट्रार श्रीमती शशि खन्ना,कोऑर्डिनेटर गीतांजलि खुराना,सभी विभाग के शिक्षक वर्ग, अभिभावक वर्ग, एवं कर्मचारी वर्ग उपस्थित रहे l
0 टिप्पणियाँ