Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आईटीएस डेन्टल कॉलेज में गेस्ट लेक्चर का आयोजनदिनांक 30 अप्रैल, 2024

Ghaziabad : आईटीएस डेन्टल कॉलेज, के बीडीएस द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को दंत चिकित्सा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट बनाने हेतु दिनांक 30 अप्रैल, 2024 को प्रख्यात वक्ता डॉ श्रेय धवन द्वारा एक गेस्ट लेक्चर प्रस्तुत किया गया, जिसका विषय ‘‘मैग्निफिकेशन इन डेन्टिस्ट्री‘‘ था। इस लेक्चर में 100 से अधिक छात्रों एवं दंत चिकित्सकों ने भाग लिया।  

डॉ श्रेय धवन को दंत चिकित्सा के क्षेत्र में 7 वर्षो से अधिक का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में डॉ श्रेय बॉन्डेंट इंडिया, ग्रुप फार्मा एंड डेन्टल एवेन्यू के वक्ता है। उन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न लेक्चर दिये है।
लेक्चर के दौरान डॉ श्रेय ने सभी छात्रों को दंत चिकित्सा के क्षेत्र में मैग्निफिकेशन की भूमिका के बारे में गहन जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि इसके उपयोग से मरीज को न केवल अधिक देखने मे, बल्कि अच्छी तरह देखने में भी मदद मिलती है। मैग्निफिकेशन डिवाइस का अनुप्रयोग एंडोडोंटिक्स में मुख्य रूप से दृश्य वृद्धि और बेहतर एर्गोनॉमिक्स के लिये है। इसके साथ ही उन्होंने क्लीनिकल अभ्यास में डेन्टल लूप्स का उपयोग करके बेहतर और सटीकता के साथ उच्च गुणवत्ता वाली प्रक्रियाओं के बारे में चर्चा की, जिससे मरीजों को उत्तम उपचार प्रदान किया जा सके। लेक्चर के दौरान डॉ श्रेय ने सभी प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर दिये एवं सभी प्रतिभागियों को दंत चिकित्सा के क्षेत्र में लूप्स और माइक्रोस्कोप के उपयोग एवं उन्हें इस क्षेत्र में सशक्त बनाने हेतु सभी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया जिसके लिये सभी प्रतिभागियों ने उनकी सराहना की।  

इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को सर्वश्रेष्ठ क्लीनिकल एवं ज्ञानवर्धक मंच प्रदान करने के लिये सभी ने आईटीएस - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आरपी चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ