Hot Posts

6/recent/ticker-posts

महिमा हुई 44 की,साई भंडारे के दौरान लोगों ने दिया आशीर्वाद

गाजियाबाद: साहिबाबाद जिंदल मार्केट प्राचीन शिव मंदिर में साई परिवार के द्वारा प्रति बृहस्पतिवार को भंडारे का आयोजन किया जाता है इसी कड़ी में साई परिवार की सौम्य स्वभाव, खुश मिजाज, मधुभाषी महिमा का 44 व जन्मदिन साई भजन संध्या के दौरान मनाया गया मंदिर के प्रांगण में भंडारे का आयोजन हुआ इस भंडारे में सेकंड और लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया और साई भजन कीर्तन चला रहा उसके उपरांत मंदिर में केक काटकर महिमा ने अपना 44 व जन्मदिन मन कर साईं से आशीर्वाद प्राप्त किया वहीं महंत विनोद त्रिपाठी महंत जगाधरी हरियाणा ने बताया कि आज बहुत शुभ घड़ी है इस दिन महिमा ने अपने जीवन के 43 वर्ष पूर्ण कर 44 वर्ष में प्रवेश किया है हमें इस बात से बड़ी खुशी है और साई का आशीर्वाद उनको सदा मिलता रहे किसी कड़ी में उन्होंने बताया महिमा की बेटी भाविका का भी आज ही जन्मदिन है मां बेटी को दीर्घायु का आशीर्वाद महंत ने प्रदान किया आशीर्वाद देते हुए कहा आपके परिवार पर हमेशा साई की कृपा बनी रहे और आप उन तमाम ऊंचाइयों को छुओ जिनकी आप कल्पना करती हैं! आपकी मनोकामना जल्द पूर्ण हो, मैं ऐसा आशीर्वाद देता हूं, 
इस अवसर पर साई परिवार के सभी भक्त मौजूद रहे जिसमें रवि, संध्या, शानवी,आध्या,अभिनव,गौरव,नितिन, नीति,नितेश चौधरी,पूजा,संतोष, रितिका, हेमंत, राजेश खन्ना, पिंटू आदि लोग मौजूद रहे तथा महिमा एवं उनकी बेटी के उज्जवल भविष्य की कामना की और साईं की आरती कर सब भक्तों ने आशीर्वाद लिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ