ग़ाज़ियाबाद : क्षेत्र से बीएसपी प्रत्याशी नंदकिशोर पुंडीर के मुख्य चुनाव कार्यालय का अंबेडकर रोड पर उद्घाटन हुआ। उन्होंने हवन कर पूजा की। पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड के प्रभारी शम्सुद्दीन राइन ने फीता काट कर उद्घाटन किया। इस दौरान 21 अप्रैल को ग़ाज़ियाबाद में होने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती की रैली को लेकर निर्देश दिए गए।बहुजन समाज पार्टी के लोकसभा क्षेत्र प्रत्यासी ठा० नन्दकिशोर पुंडीर जी के मुख्य चुनाव कायर्यालय गया। उद्घाटन के मौके पर बहुजन समाज पार्टी के का विधिवत उद्घाटन किया बाहुजन समाज पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवम् उत्तराखण के प्रभारी प्रत्यासी नन्दकिशोर पुंडीर एवम् राईने ने फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। तथा लोकसभा क्षेत्र को विधाता सभा में कार्यकताओं को विशेष जिम्मेदारी देकर चुनाव लड़ने की रणनीति तैयार की। इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कार्यकत्ताओं । पदाधिकारियों से विशेष अपील करते हुए को जीतने का मंत्र बताया। इस मौके पर विशेष रूप दयाराम सैन लोकसभा क्षेत्र से उपस्थित जिला पंचायत सदस्य सुदेश तोमर, पूर्व मंत्री अजीत पाल, पूर्व मंत्री करतार- पूर्व मंत्री पत्रालात कश्यप, कुलदीप कुमार रवि जाटव, नरेन्द्र मोहिता देवेन्द्र सैन एखा प्रभारी लोनी विधान सभा, रामरक्षपाल सैन एड०, संदीप के एग् जठीर मलिक, ओमनी (मैनेजर, प्यार मोहन जाटव, हरीश पाल, बीसिट क्षेत्र, मझ से श्वाममुदर बैर धर्मवीर बैन, नवीन गौतम, ओमवीर जाख, आजीत जाख, सजप एड़वावट, मौजूद रहे। मोहित सूद, मूलचन्द गौतम, केशव चौधरी, प्रमोद सागर, विजय सैन, चन्द्रप्रकाश कडेरे, विजय भाटी आदि लोग मौजूद रहे.
0 टिप्पणियाँ