जगमीत सिंह ने बताया कि शहीद भगत सिंह सेवा दल समय-समय पर ब्लड कैंप लगाकर समाज मे जरूरतमंद लोगों की ब्लड की जरूरत को पूरा करता रहा है समाज में लोगों के बीच हर तरह की मदद करने का काम शहीद भगत सिंह सेवादल करता है करता रहेगा कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी के वक्त भी जब लोग अपने घरों के अंदर थे रिश्तेदार भी एक दूसरे से हाथ लगाने को तैयार नहीं थे उस वक्त भी शहीद भगत सिंह सेवादल में लोगों के बीच रहकर दाह संस्कार करने की जिम्मेदारी उठाने का काम किया था लगभग 4000 लोगों को दाह संस्कार करने का काम शहीद भगत सिंह सेवा दल ने किया इसी उसमें भारत की सरकार ने जितेंद्र सिंह शटी को पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित किया अवार्ड देश के राष्ट्रपति द्वारा दिया गया माननीय प्रधानमंत्री जी की मौजूदगी में
जितेंद्र सिंह शनटी ने इस मौके पर कहा दर्दनाक बीमारी ऐसे दर्दनाक हदसे इन आंखों ने देखे हैं जहां लोग अपने अपनों को भी नहीं पहचानते थे उस वक्त शहीद भगत सिंह सेवादल ने लोगों के बीच में रहकर मदद करने का सेवा करने का कार्य किया और यह सब मेरी पूरी टीम को इसका श्रेय जाता है जितने भी साथी हैं सबने मिलजुल कर मदद करने का काम किया भविष्य में भी शहीद भगत सिंह सेवादल इसी तरह जनता के बीच में हर मुसीबत में खड़ा रहेगा ऐसा विश्वास दिलाता हूं जरूरत के वक्त फ्री एम्बुलेंस की सुविधा डेड बॉडी फ्रीजर की सुविधा
आज ब्लड कैंप के चलते अभी तक लगभग 100 से ऊपर लोगों ने ब्लड डोनेट किया सभी डोनर शहीद भगत सिंह सेवादल और जीटीबी हॉस्पिटल की तरफ से सर्टिफिकेट दिया गया जरूरत पड़ने पर कोई भी डोनर अपना सर्टिफिकेट दिखाकर किसी मरीज को ब्लड दिलवा सकता है गाजियाबाद जिला शहीद भगत सिंह सेवा दल के अध्यक्ष जगमीत सिंह ने बताया कि शहीद भगत सिंह सेवा दल के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह शटी ने अब तक 100 से ज्यादा बार ब्लड डोनेट कर चुके हैं आज के कार्यक्रम में मुख्य लोगों में पवन कक्कड़ गुरचरण सिंह राजू रवि शंकर शर्मा हरजीत सिंह एस एस भाटिया रविंद्र सिंह शब्बू हनुमान लंगोटिया अतीक अहमद इंस्पेक्टर विवेक विहार
0 टिप्पणियाँ