Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद ने दिया शिक्षा का उपहार

रेड क्रॉस संस्था ने संवारा तन्मय का भविष्य

Ghaziabad : अपर जिलाधिकारी नगर गंभीर सिंह जी के आवाहन पर 11वीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र तन्मय नरूला अपनी पढ़ाई जारी रख पाएगा क्योंकि भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद की सचिव डॉक्टर किरण गर्ग ने उसकी वार्षिक फीस छबील दास स्कूल को चेक के माध्यम से जमा कर दी है।
तन्मय नरूला के पिता कोविडकाल में गुजर गए थे। तन्मय छबील दास स्कूल में पढ़ रहा था लेकिन उसकी मां बच्चे की फीस भरने में लाचार थी। अपर जिलाधिकारी गंभीर सिंह जी समय-समय पर शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग प्रदान करते रहते हैं अतः तन्मय की मां अपनी फरियाद लेकर सहयोग की आशा से उनके पास पहुंची गंभीर सिंह जी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए सामाजिक ग्रुप में मैसेज किया कि उक्त पुण्य कार्य के लिए यदि कोई संस्था सहयोग कर सकती है तो आगे आए, कुछ ही समय में भारतीय रेड क्रॉस समिति गाजियाबाद की सचिव डॉक्टर किरण गर्ग यह जिम्मेदारी संस्था पर लेते हुए गंभीर सिंह जी के कार्यालय में पहुंची तथा 15210 का चेक बच्चों की मां को विद्यालय के नाम भेंट किया। इस त्वरित कार्यवाही से छात्र तनमय नरूला अत्यंत प्रसन्न है तथा उसकी मां आश्वस्त है कि आर्थिक कमी के चलते उसके बच्चे की पढ़ाई अवरुद्ध नहीं होगी। एडीएम सिटी गंभीर सिंह जी ने डॉक्टर किरण गर्ग का बारंबार धन्यवाद किया तथा सामाजिक ग्रुप में चेक भेंट करते हुए फोटो शेयर किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ