Ghaziabad : सैक्टर 3 वसुंधरा युवा व्यापार मंडल के रियल स्क्वायर माल मेगाजियाबाद मे जिलाध्यक्ष युवा धनेश सिघंल के नेतृत्व मे मतदाता जागरुकता अभियान के तहत सभी व्यापारियो को कम से कम 7 परिवारो से मतदान कराने के लिए शपथ करायी गई सभी व्यापारियो ने शत प्रतिशत मतदान कर कम से कम 7 परिवारो का अपने मित्र सम्बन्धी रिश्तेदार पडोसियो का मतदान कराकर गाजियाबाद लोकसभा मे ऐतिहासिक मतदान कराने का संकल्प लिया चर्चा मे जिला युवा उघोग व्यापार मंडल के अध्यक्ष धनेश सिघंल ने स्वास्थ्य बीमा मे 18% जीएसटी हटाने एवं प्राइवेट अस्पतालो मे अनुचित बिल बीमा कम्पनियो एवं प्राइवेट अस्पतालो द्वारा जानबूझकर बीमित व्यक्तीयो से नियम कायदे दिखाकर अवैध वसूली करने पर कानून बनना चाहिए बीमित व्यक्ती का सम्पूर्ण इलाज स्वास्थ्य बीमा कम्पनी द्वारा किया जाना चाहिए
प्रीमियम स्लैब बीमा लेने के टाइम से जबतक लगातार रिन्युअल कराने पर हमेशा एक ही रहना चाहिए बीमा कराने वाले व्यक्ती परिवार अपने खर्चे पर अपने स्वास्थ्य के लिए बीमा कराते है के बावजूद 18% जीएसटी सरासर अन्याय है हर व्यक्ती को शिक्षा देना और हर व्यक्ती को स्वास्थ्य के लिए अच्छे अस्पताल देना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है के बावजूद अपने खर्चे से स्वास्थ्य बीमा लेने वाले की सुरक्षा के लिए कोई सुविधा ना देकर उल्टा 18% जीएसटी लेना सरकार का घोर अन्याय एवं अत्याचार है सोनु गुप्ता वरिष्ठ मंत्री ने जिलाध्यक्ष युवा धनेश सिंघल की बात का समर्थन करते हुए सभी सरकारे मध्यम वर्ग का सिर्फ शोषण करती है सुविधा कुछ नही देती उपाध्यक्ष गौरव जैन ने भी उक्त विषय पर अपना समर्थन देते हुए अभी मोदी जी को वोट देकर पुनः प्रधानमंत्री बना देने के लिए सभी से वोट डलवाने के लिए प्रयास करने का अनुरोध किया अनुराग शर्मा ने भी धनेश जी की बातो समर्थन करते हुए मध्यम वर्ग को शिक्षा स्वास्थ्य घर दुकान मकान नौकरी आदी मे कोई सुविधा नही दिये जाने पर निराशा जताई मिटींग मे गौरव वर्मा,तरूण जैन,नरेंद्र, आदी व्यापारी मौजूद थे
0 टिप्पणियाँ