जनसभा में शामिल हुए हजारों लोग
Ghaziabad : भाजपा नेता ईश्वर मावी ने ग्राम टीला शहबाजपुर में अपने आवास पर भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी अतुल गर्ग के समर्थन में विशाल जनसभा का आयोजन किया जिसमें हज़ारों गणमान्य लोग शामिल हुए।
इस अवसर पर भाजपा नेता ईश्वर मावी ने जनसभा में उपस्थित हजारों लोगों से भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग के समर्थन में सभी से हाथ उठाकर अतुल गर्ग को लाखों वोटों से चुनाव जिताने का संकल्प दिलाया।
जनसभा में पहुंचने पर सैकड़ों नौजवान कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग का आतिशबाजी और ज़बरदस्त पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया
इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूत के रूप में उनका संदेश लेकर आपके बीच में आए हैं मुझे दिया गया एक एक वोट नरेंद्र मोदी जी के संकल्प को और अधिक मजबूत करने का काम करेगा उन्होंने कहा कि वह लोनी क्षेत्र के विकास के लिए दिन रात काम करेंगे उन्होंने लोनी क्षेत्र में विशाल जनसभा कराने के लिए भाजपा नेता ईश्वर मावी का विशेष तौर पर आभार व्यक्त किया।
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि भाजपा ने अतुल गर्ग के रूप में स्थानीय कार्यकर्ता को चुनाव मैदान में उतारा है उनकी इस चुनाव में भारी मतों से जीत होगी।
जनसभा को जिलाध्यक्ष सतपाल प्रधान, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, राजीव त्यागी, विनोद चौधरी, मंडल अध्यक्ष व सभासद मांगेराम मावी, संजीव शर्मा, राजेंद्र मावी सहित अनेक गणमान्य लोगों ने संबोधित किया।
जनसभा की अध्यक्षता पंडित सूबे सिंह भगत जी व संचालन डाक्टर बीडी शर्मा ने किया।
जनसभा मे दो दर्जन सभासद, दर्जनों ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत के सदस्यों सहित लोनी की सभी कालोनियों और गांवों से हजारों गणमान्य लोग शामिल हुए।
0 टिप्पणियाँ