Hot Posts

6/recent/ticker-posts

डीडीपीएस स्कूल ने जिला प्रशासन के आदेश की उड़ाई धज्जियां , बच्चो को नही जाने दिया स्कूल के गेट के अंदर

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने डीडीपीएस स्कूल पर एफआईआर कराने के लिए एसीपी से की मुलाकात

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने देहरादून पब्लिक स्कूल द्वारा जिला प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ा बच्चो को दूसरी ब्रांच मधुबन बापूधाम भेजने के  निर्णय पर अड़े रहने एवम आज बच्चो को स्कूल के गेट के अंदर नही जाने को लेकर अपर जिला अधिकारी नगर गंभीर सिंह के निर्देश पर कवि नगर थाने के एसीपी से स्कूल पर एफआईआर करने के लिए पेरेंट्स के साथ मुलाकात की
एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने जीपीए और पेरेंट्स के साथ मीटिंग कर कहा कि हम आज दोपहर बाद स्कूल प्रशासन को बुलाकर वार्ता करेंगे और अगर स्कूल प्रबंधन हमारी बात नहीं मानता है तो हम उच्चाधिकारियों से वार्ता कर स्कूल पर कानूनी कार्यवाई करेंगे वही पेरेंट्स ने कहा है की अगर स्कूल जबरदस्ती हमारे बच्चो को दूसरी ब्रांच में भेजेगा तो हम स्कूल के बाहर धरने पर बैठने को मजबूर होगे जीपीए की अध्यक्ष सीमा त्यागी और सचिव अनिल सिंह ने पूरे प्रकरण के बारे में कहा कि
अभिभावकों ने अपने बच्चो का दाखिला डीडीपीएस स्कूल,सेक्टर 23, संजय नगर में कराया था लेकिन स्कूल प्रबंधन अब स्कूल में निर्माण की बात कह अपनी दूसरी ब्रांच जो  संजय नगर ब्रांच से लगभग 5 किलोमीटर दूर है, में भेज रहा है। जबकि दाखिले के समय भी यह जानकारी अभिभावकों को नही दी गई अपने बच्चो को दूसरी ब्रांच में नही भेजने को लेकर 10 अप्रैल 2024 एवम 12 अप्रैल 2024 को स्कूल प्रबंधन एवम प्रधानाचार्य से एसएचओ एवम सेक्टर 23 चौकी इंचार्ज के  प्रयासों के बाद वार्ता आयोजित की गई जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों को स्कूल के लेटर हेड पर लिखित में दिया गया की किसी भी पेरेंट्स के बच्चो को दूसरी ब्रांच में नही भेजा जायेगा लेकिन जैसे ही चुनाव सम्पूर्ण हुए स्कूल ने एक बार फिर अपने लिखित वादे से मुकरते हुऐ अपनी दूसरी ब्रांच में विद्यार्थियों को भेजने के लिए अभिभावकों के घर स्कूल स्टाफ को भेजकर  अभिभावकों और बच्चो पर अनावश्यक रूप से  दबाव बनाकर मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है साथ ही अभिभावकों को धमकी दी जा रही है की स्कूल प्रबंधन पेरेंट्स के खिलाफ FIR करवाएगा । स्कूल प्रबंधन द्वारा पेरेंट्स पर दबाव बनाने की रणनीति के तहत हमारे बच्चो को दूसरी ब्रांच में भेजने के लिए बस  रूट निर्धारित कर मैसेज भी भेजे जा रहे है । स्कूल प्रबंधन पुलिस प्रशासन के  समक्ष दिए गए  लिखित पत्र से मुकर कर  अभिभावकों और बच्चो का मानसिक उत्पीड़न कर भयभीत किया जा रहा हैं अभिभावकों का कहना है की वो किसी भी दशा में अपने बच्चो को दूसरी ब्रांच नहीं भेजेंगे उनके बच्चों का दाखिला सेक्टर - 23 की ब्रांच में हुआ है गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने विद्यार्थियों के हितों को देखते हुए जिला प्रशासन  , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और एसीपी से अनुरोध किया है की स्कूल प्रबंधन द्वारा पुलिस प्रशासन के समक्ष दिए गए पत्र एवम जिलाधिकारी , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश की अवेहलना करने एवम अभिभावक एवम बच्चो का मानसिक शोषण करने पर  एफआईआर दर्ज करने की सख्त कार्यवाई सुनिश्चित की जाए साथ ही स्कूल प्रबंधन को निर्देशित किया जाए की वो किसी भी बच्चे को दूसरी ब्रांच में भेजने का अनावश्यक दबाव न बनाए इस मौके पर अनिल सिंह , धर्मेंद्र यादव ,संजय पंडित , जसवीर रावत पार्षद अजय शर्मा , कौशलेंद्र सिंह , सेवा राम त्यागी ,  नीलम , सोनिया , चित्रा, शालू , अनामिका , नीतीश , अमित कुमार , आदेश त्यागी , राहुल , प्रियांग , आदि मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ