गुर्जर समाज के सैकड़ों लोगों से मुलाकात कर अतुल गर्ग को चुनाव जिताने का किया आह्वान
Ghaziabad : भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर ने भाजपा नेता ईश्वर मावी के घर पहुंच कर गुर्जर समाज के सैकड़ों प्रमुख लोगों से मुलाकात की और भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग को एकतरफा चुनाव जिताने का आह्वान किया।
इस अवसर पर सांसद सुरेंद्र नागर ने कहा कि भाजपा ने गुर्जर समाज का गौरव बढ़ाने का काम किया है उन्होंने कहा कि इस बार राज्यसभा में 3 लोग गुर्जर समाज का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और पहली बार उत्तर प्रदेश में भी गुर्जर समाज के 3 लोगों को भाजपा ने अपना लोकसभा प्रत्याशी बनाया है, गुर्जर समाज के दो लोग भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पदाधिकारी हैं उन्होंने कहा कि वह अपना शत प्रतिशत वोट अतुल गर्ग को देकर देश और दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने का कार्य करें।
इस अवसर पर ग्राम राजपुर, निठोरा, खरखड़ी, जावली, सिरोली, गनोली, चिरोड़ी, अफजलपुर, सिखरानी, खानपुर, इलाइचीपुर, सादुल्लाबाद, अगरोला, भौपुरा, मथुरापुर, शकलपुरा, मांडला, टीला व लोनी नगर पालिका क्षेत्र के सैकड़ों प्रमुख लोग उपस्थित हुए।
जिनमे मुख्य रूप से रिटायर्ड सीओ राजवीर सिंह कसाना, कर्नल मौजीराम, प्रधान सतवीर बैसोया, गजराज नेताजी, एडवोकेट अशोक मावी, गौरव मावी, पूर्व प्रधान जगत सिंह खारी, पूर्व प्रधान बबली तंवर, सभासद प्रत्याशी संदीप तंवर, ज्ञानी प्रधान, महेश प्रधान, विनोद प्रधान, रवि प्रधान, दिनेश बैसोया, प्रधान प्रेमराज भाटी, पूर्व पार्षद विजय भाटी, मास्टर जगत सिंह भाटी, पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी अनिल गुर्जर, सोनू कसाना, बबलू गुर्जर, परुण बैसला, जितेंद्र भाटी, पप्पू कसाना, धीरज धामा, मंजीत सिंह गुर्जर, प्रधान रजनीश मावी, बलराज मावी, मांगेराम प्रधान, जितेंद्र कसाना, लोनी से पार्षद व मंडल अध्यक्ष मांगेराम मावी, पार्षद मनवीर बैसला, पार्षद प्रवीन भाटी, पूर्व पार्षद सुरेंद्र तंवर पूर्व पार्षद प्रत्याशी राहुल भाटी, ज्ञानेंद्र नागर, ज्ञानेंद्र मावी, मंगल गुर्जर, पूर्व बीडीसी धर्मेंद्र मावी, हिमांशु लोहरा, बसंत गुर्जर, रोहित नेताजी, राजेराम खारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री और सांसद सुरेंद्र नागर का ईश्वर मावी के घर पहुंचने पर ग्राम व क्षेत्र वासियों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सूरज मावी, लोनी नगर पालिका की पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी विमला मावी, बिजेंद्र मावी, पूर्व ग्राम प्रधान सुमन मनोज मावी, पार्षद धर्मेंद्र कुमार, राजवीर प्रधान, केहर सिंह, दीपक बंसल, करतार बंसल, रामशरण तंवर, रामदास, अशोक भाटी, भाजपा नेता रवि धामा, मास्टर तेजपाल चपराना, डाक्टर राकेश बैसोया, मिंटू बैसोया, जग्गी, सुमित राणा, महिपाल कपासिया, सुनील मावी, फिरे राम, अजीत मावी, लोकेश मावी, सुमित मावी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ