Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गणमान्य लोगों से मुलाकात कर अतुल गर्ग के लिए मांगे वोट

भाजपा नेता ईश्वर मावी के घर पहुंचे मंत्री नरेंद्र कश्यप

Ghaziabad : उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नरेंद्र कश्यप लोनी में भाजपा नेता ईश्वर मावी के घर पहुंचे और क्षेत्र के गणमान्य लोगों से मुलाकात कर भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग को वोट देने की अपील की।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश और दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है।पंडित सूबे सिंह भगत जी ने कहा कि यह चुनाव बच्चों का भविष्य तय करेगा।
बता दें कि भाजपा नेता ईश्वर मावी लोनी के कद्दावर नेता हैं और उनका लोनी में व्यक्तिगत भी बड़ा जनाधार है उनकी पत्नी विमला मावी को लोनी नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार होने के बावजूद भी 25 हजार वोट मिले थे उनकी पुत्र वधु अंशु सूरज मावी को भी देहात क्षेत्र में हुए जिला पंचायत चुनाव में 10 हजार वोट मिले थे उनके ताऊ स्वर्गीय पूरन सिंह और भाभी सुमन मनोज मावी ग्राम पंचायत टीला शहबाजपुर के प्रधान रहे हैं।
इसीलिए उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने भाजपा नेता ईश्वर मावी के घर जाकर जिम्मेदार लोगों से मुलाकात की ओर भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग को चुनाव जिताने की अपील की।
भाजपा नेता ईश्वर मावी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि इस बार लोनी क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग को पहले से भी ज्यादा वोटों से चुनाव जिताकर भेजा जायेगा।
मंत्री नरेंद्र कश्यप का ईश्वर मावी के घर पहुंचने पर ग्राम व क्षेत्र वासियों ने भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर लोनी ब्लॉक के पूर्व प्रमुख कृपाल सिंह मावी, पूर्व ग्राम प्रधान ओमवीर मावी, जिला पंचायत सदस्य सूरज मावी, लोनी नगर पालिका की पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी विमला मावी, सभासद राजेंद्र कुमार, पूर्व सभासद बेगराज मावी, सिखरानी के ग्राम प्रधान रजनीश मावी, अगरोला के पूर्व ग्राम प्रधान बबली चौधरी, बीडीसी बेगराज मावी, पूर्व बीडीसी धर्मेंद्र मावी, पूर्व ग्राम प्रधान सुमन मनोज मावी, पूर्व सभासद प्रत्याशी संदीप तंवर, डाक्टर योगेंद्र बंसल, जितेंद्र भाटी, सोनू कसाना, संदीप कसाना, रिंकू मावी, पूर्व सभासद जीतपाल कश्यप, देशपाल कश्यप, कश्यप समाज के प्रधान जोगेंद्र कश्यप, आदेश चपराना, राकेश कुमार, अशोक भाटी, सत्यप्रकाश मावी, भाजपा नेता रवि धामा, पवन कश्यप, सुनील मावी, राजवीर प्रजापति, पवन कुमार मावी, अमित धामा, तरुण मावी, सूबे मावी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ