Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सरस्वती शिशु मंदिर में मनाई गई डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती और वैशाख कार्यक्रम

Ghaziabad : सरस्वती शिशु मंदिर में डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती, वैशाखी कार्यक्रम और जलियांवाला बाग हत्याकांड की पुण्यतिथि मनाई गई ।सबसे पहले विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुधा जी,उप प्रधानाचार्य शिवकुमार शर्मा, योगेश शर्मा, भावना गोयल , संतोष जी आदि के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा और अंबेडकर जी के समक्ष पुष्पार्चन किया गया।
इस अवसर पर श्री योगेश शर्मा जी ने संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के बारे में विस्तार से बताया । उन्होंने डॉक्टर अंबेडकर ने संघर्ष के बल पर भारत के संविधान बनने तक की कहानी का वर्णन किया ।बैसाखी पर्व के बारे में संतोष कुमार जी ने बताया कि यह सिक्खों का पुण्य पर्व है और यह नवीन फसल आने के खुशी में व धूमधाम से मनाया जाता है। क्योंकि इस दिन बैशाख संक्रांति मेष की संक्रांति में सूर्य आते हैं तो यह पावन पर्व की महिमा दुगुनी हो जाती है ।
विद्यालय के उप प्रधानाचार्य शिवकुमार शर्मा ने जलियांवाला बाग हत्याकांड के बारे में विस्तार से बताया किस प्रकार से अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों के अंतर्गत भारतीयों पर निरंतर अत्याचार हो रहे थे।
 अमृतसर में जलियांवाला बाग में निहत्थे भारतीयों पर गोली चलवा कर हजारों लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। विद्यालय परिवार उन सब शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
 विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुधा बाना जी ने सभी को बैसाखी, अंबेडकर जयंती और नवरात्रि की शुभकामनाएं दी ।
उन्होंने बताया कि अंबेडकर के आदर्श पर चलकर के हमें अपने समाज का नव निर्माण करना है। बैसाखी के पुण्य पर्व से हमें नवस्फूर्ति और स्वच्छता का संदेश मिलता है।
इस अवसर पर सभी आचार्यों के द्वारा भगवती माता का द्वारा कीर्तन का आयोजन किया गया। इसमें सभी आचार्यों ने भगवती माता के भजन और भेंट सुनाई।मां भगवती की आरती के बाद कार्यक्रम संपन्न हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ