Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सिविल डिफेंस द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन हुआ

Ghaziabad : जिला निर्वाचन और सिविल डिफेंस द्वारा लोकसभा क्षेत्र के कम वोटिंग वाले एरिया नंदग्राम में एक
मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन चीफ वार्डन श्री ललित जायसवाल और डिप्टी कंट्रोलर श्री रविन्द्र प्रताप के नेतृत्व  किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री अभिनव गोपाल आई ए एस मुख्य विकास अधिकारी/ स्वीप नोडल ने झंडी दिखा कर रैली का शुभारम्भ किया ।
 मतदात जागरूकता रैली अटल चौक नंदग्राम से आरंभ हो कर 
अंबेडकर भवन राणा प्रताप चौक
पानी की टंकी मदर इंडिया स्कूल
थाना नन्द ग्राम होते हुए वापिस
अटल चौक पर समाप्त हुई । रैली में आम नागरिक को मतदाता जागरूकता पैंफलेट और माइक द्वारा 26 अप्रैल 2024 को अधिक से अधिक संख्या में अपने
मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया
चीफ वार्डन ललित जायसवाल, डी ओ पी वी डी श्री जे पी सिंह,
अनिल अग्रवाल ,डिविजनल वार्डन राजेंद्र शर्मा,डिप्टी डिविजनल वार्डन ऐ के ठाकुर, विमलेश जी, सुधीर कुमार, राजन गुप्ता, हेमंत, संजय बघेल,संध्या त्यागी , सुनील गर्ग,दिवांशु सिंघल
  आदि अनेकों सिविल डिफेंस वार्डन, पी आर डी की टीम और विशेष रूप से बाबा इंटरनेशनल स्कूल,मदर इंडिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल,हैप्पी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जी आई सी इंटरमीडिएट स्कूल के बच्चों द्वारा रैली को सफल बनाने में सहयोग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ