Ghaziabad : वैशाली सैक्टर 3 व्यापार मंडल गाजियाबाद मे जिलाध्यक्ष युवा धनेश सिघंल के नेतृत्व मे मतदाता जागरुकता अभियान पर चर्चा की गई सभी व्यापारियो ने शत प्रतिशत मतदान कर कम से कम 6 परिवारो का अपने मित्र सम्बन्धी रिश्तेदार पडोसियो का मतदान कराकर
गाजियाबाद लोकसभा मे ऐतिहासिक मतदान कराने का संकल्प लिया चर्चा मे अजय गुप्ता ने जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने वाले प्रशांत शर्मा ने वक्फ बोर्ड को भंग करने वाले नवीन वार्ष्णेय ने लव जिहाद पर उम्रकैद की सजा का कानून लाने वाले परिपुरणानंद ने समान नागरिक संहिता वाले दल को समर्थन देने वाले को वोट करने कराने का संकल्प लिया जिलाध्यक्ष युवा धनेश सिंघल ने हर व्यापारी को सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस बनबाने एवं देशभक्त नागरिको को सम्मान देने वाले दल का ही समर्थन करने एवं वोट देने का संकल्प लिया राहुल शर्मा,रवि तिवारी,कमल चावला आदी व्यापारी बैठक मे मौजूद थे
0 टिप्पणियाँ