गाजियाबाद 2 अप्रैल को हुई फिर को लेकर पुलिस के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर अपनी बेग रहेगा सबूत देते हुए षड्यंत्र कर्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए पत्र लिखा पत्र के माध्यम से बताया कि समाजवादी पार्टी महानगराध्यक्ष गाजियाबाद वीरेन्द्र यादव एडवोकेट और छात्र सभा के जिलाध्यक्ष अंशु ठाकुर समाजवादी पार्टी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि हमने 05-04-2024 को पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरेट गाजियाबाद को रजि0 पत्र लिखकर अवगत कराया है कि झूठी, मनगढ़ंत तहरीर के आधार पर रिपोर्ट जो कूट, झूठ और षड्यंत्र कर लिखायी गयी है, निष्पक्ष जाँचकर निरस्त करने की व्यवस्था की मांग की है, उपरोक्त मनगढ़ंत कहानी और षड्यंत्र कारित करने वाले महानगर के पूर्व अध्यक्ष राहुल चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष राशिद मलिक, रोहिल युवा जिन्होने प्रलोभन और लालच दे मानसिक रूप से बीमार अकरम अल्वी को हम साथियों के विरुद्ध तब तैयार किया जब हम लोग अपार जन समूह के साथ ड़ा0 भीमराव अंबेदकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने जा रहे थे इन लोगों ने व्यवधान डालने का षड्यंत्र किया, यह लोग समाजवादी पार्टी के गाजियाबाद में बढ़ते जन आधार और लोकप्रियता से व्यक्तिगत रंजिश रख हमारी और हमारे समाजवादी पार्टी साथियों की जो लगन और मेहनत से समाजवादी पार्टी को मजबूत करने में तथा चुनाव में रात-दिन लगे है, समाजवादी पार्टी और कार्यकर्ताओं के मनोबल को तोड़ने के लिए इस फर्जी घटना स्थल, मनगढ़ंत कहानी, झूठ और लूट की बेबुनियाद तहरीर लिखवाया, सारी कहानी झूठ है, पुलिस आयुक्त महोदय को अवगत कराते हुए यह भी मांग की है कि डाक्टर के रिपोर्ट की भी जांच की जाय, घटना की काल डिटेल निकलवाई जाय, कल दिनांक 06-04-2024 को अकरम अल्वी ने फेसबुक पर आर0डी0सी0 कार्यालय पर धरना देने और कार्यवाही की मांग की, हम भी जांच चाहते है उसने धमकी दी की मै जहर खा लूँगा, हमारा प्रशासन से अनुरोध है कि जांच कर कानूनी कार्यवाही की व्यवस्था करने का कष्ट करें, हमने भी लिखित शिकायत सूचना थाना प्रभारी साहिबाबाद तथा सहायक आयुक्त साहिबाबाद को दी है, हमारी रिपोर्ट लिखकर कानूनी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, क्योंकि मानसिक बीमार अकरम अल्वी जो प्रलोभन और लालच वश जहर खाने की बात कर रहा है, प्रशासन को उसके विरुद्ध भी रिपोर्ट दर्ज करना चाहिए, नहीं तो किसी भी तरह की घटना के लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा, और मेरा यह भी कहना है कि नवयुग मार्केट में सैकड़ों पुलिस अधिकारी और पुलिस बल अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहा था, मारपीट की उन्हे भनक भी नहीं लगी इन लोगों ने हमारी प्रतिष्ठा को आहत करने का कार्य किया है, हम न्याय चाहते है, आप सभी को विदित है कि हमारा परिवार और हम सामाजिक, शैक्षणिक कार्य कर रहे है, गाजियाबाद से आजमगढ़ तक हमारे 8 नि: शुल्क पुस्तकालय, वाचनालय है, जिसमे हर वर्ग के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर लाभान्वित होते है, कोरोना काल में भी हमारी संस्था ने 10 टन से अधिक खाद्यान्न, आक्सीजन सिलेन्डर, रोग प्रतिरोधक क्षमता के लिए तीन हजार बोतल काढ़ा, भोजन और पानी की व्यवस्था हजारों लोगों के लिए किया, हम क्या ऐसा गैर कानूनी कार्य करेंगे, इसलिए हम निष्पक्ष जांच चाहते है, हम और हमारे साथी आहत और दुखी है, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी किया जा सके, हमरी भी रिपोर्ट लिखकर कानूनी कार्यवाही की व्यवस्था की जाय|
0 टिप्पणियाँ