गाजियाबाद। साहिबाबाद विधानसभा में विधायक और कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा और भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के साझा नेतृत्व ने साहिबाबाद विधानसभा के 53 वार्डों में अपने लोकसभा प्रत्याशी अतुल गर्ग का तूफानी दौरा कराकर जीत के आंकड़े को अधिक सुरक्षित करने का काम किया। एनडीए के प्रत्याशी अतुल गर्ग की धुंआधार सभाओं की चर्चा विपक्षी गलियारों की बैचैनी का सबब बना हुआ है। अतुल गर्ग ने सभा के दौरान कहा पूरे देश की जनता जनार्दन मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के साथ संकल्प बद्ध होकर तीसरी बार मोदी को ही प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है। मैने अपनी लोकसभा क्षेत्र के लोगों की आंखों में भी वही झलक देखी है। उन्होंने कहा सभी वोट मोदी को दे रहे हैं अतुल गर्ग को नहीं। इसलिए आप सभी से अपील है कि आप मेरा कहां है यह देखें या न देखें मगर कमल का फूल का बटन देखकर अपना मत डाल देना। कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने कहा ये वही साहिबाबाद विधानसभा है जिसके मतदाताओं ने भाजपा की जीत का नम्बर वन का रिकॉर्ड बनाया था इस बार फिर वही दोहराना है। चुनावी सभाओं का तूफानी दौर वार्ड न० 64, 63, 66, 45, 28, 73 , गरिमा गार्डन , राजीव काॅलोनी और चंद्रशेखर पार्क एक्सटेशन -2 में 'जनसभा' कराकर संपन्न हुआ । जहां पर मण्डल अध्यक्ष ओमेन्द्र कसाना , दीपक राघव और राजन वाल्मीकि और कार्यक्रम संयोजक बिजेन्द्र चौहान , सुधीर कुमार और पवन रेड्डी उपस्थित रहे।
भाजपा अध्यक्ष संजीव शर्मा ने अपने संबोधन में कहा 'सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास' नारा मात्र नही है, यह पहचान है भारत के विश्व गुरू बनने की , यह पहचान है विकसित भारत की, यह पहचान है आत्मनिर्भर भारत की और यही पहचान है भाजपा को मिल रहे आपार समर्थन की, क्योंकि भाजपा का दायित्व सर्व समाज का विकास है इसीलिए
अबकी बार 400 पार।
इसके बाद चुनावी टोला वार्ड न० 86,80,34,90 और 60 ,राजेंद्र नगर, शहीद नगर और दुर्गा पार्क में पहुंचा। वहां भी 'जनसभा' को संबोधित किया। जहां पर मण्डल अध्यक्ष बिजेन्द्र भडाना , राजन वाल्मीकि , दीपक राघव और कार्यक्रम संयोजक राहुल शर्मा , मदन राय , सिमल शर्मा और सचिन डागर उपस्थित रहे।
महामंत्री पप्पू पहलवान ने कहा परिवारजनों, 'भाजपा का संकल्प पत्र' यह दर्शाता है कि भाजपा विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को और भी तीव्र गति से आगे की ओर बढ़ाने के लिए संकल्पित है क्योंकि "ये मोदी की गारंटी है"।
वार्ड-85,40 और 41, जीडीए मार्किट , साहिबाबाद गाॅव और झण्डापुर में 'जनसंपर्क' कार्यक्रम को मण्डल अध्यक्ष बिजेन्द्र भडाना और सुधीर त्यागी और कार्यक्रम संयोजक प्रमोद राघव , हिमाॅशु चौधरी , और भूपेन्द्र उपाध्याय ने संभाला।
इसी कड़ी में वार्ड-94 सूर्यानगर और वार्ड-97 चन्द्रनगर 'नुक्कड़ सभा' और 'जनसभा' कार्यक्रम को मण्डल अध्यक्ष सुधीर त्यागी और कार्यक्रम संयोजक शशि खेमका और श्री भगवान अग्रवाल ने संभाला।
विधानसभा संयोजक पूर्व डिप्टी मेयर ने कहा परिवारजनों, भाजपा हमेशा से ही देश को एक परिवार के रूप मे देखती है यह उसी का परिणाम है हर गरीब को पक्का घर मिला , नल से जल मिला , 5 लाख का स्वास्थ बीमा मिला , मुफ्त राशन मिला ये सब इसी लिए संभव हो पाया है क्योंकि आपने सुशासन और विकास का समर्थन किया है इसीलिए "फिर एक बार भाजपा सरकार" । आगे की कड़ी में वार्ड-36,54,61,74, वसुंधरा में 'जनसभा' कार्यक्रम को मण्डल अध्यक्ष अनिल शर्मा और कार्यक्रम संयोयक राजीव शर्मा , सतेन्द्र चौधरी , आशीष चौधरी और नरेश भाटी ने संभाला।
ऐसे ही अगला पड़ाव वार्ड-21 और 72, 89, 76 और 77 कौशाम्बी , वैशाली ,वार्ड-98,99,
और 81 जयपुरिया मार्किट, वार्ड-79,87, न्याय खण्ड -3 में मण्डल अध्यक्ष सुधीर त्यागी, अनिल शर्मा और कार्यक्रम संयोयक अतर सिंह और मनोज गोयल ,मण्डल अध्यक्ष हरमित बक्शी
की देख रेख में चला।
अतुल गर्ग ने क्षेत्रवासियों का अभूतपूर्व स्नेह और आशीर्वाद देने का तहे दिल से धन्यवाद किया और कहा मैंने मोदी और योगी के लिए क्षेत्र और पूरे राज्य में भारी जनसमर्थन को महसूस किया है। हम आश्वस्त हैं कि आप सभी की बदौलत निश्चित ही हम 4 जून को 80 कमलों की माला माननीय मोदी को पहनाएगें ।
कार्यकर्ताओं के परिश्रम और जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास और आशीर्वाद से, जनसेवा का महायज्ञ निरंतर चलता रहेगा ।
0 टिप्पणियाँ