Ghaziabad लोकतंत्र के महापर्व में 26 अप्रैल 2024 के हम चुनाव में दूसरे चरण के दौरान समाज सेविका भारती कपूर ने मतदान करने के तुरंत बाद बताया सरकार को उन तमाम लोगों के लिए योजनाएं बनानी चाहिए जिससे उस वर्ग के लोगों का भला हो सके जो मुख्य धारा से बाहर हे जैसे नौजवानों के लिए नौकरी बेसहारा महिलाओं के लिए स्वावलंबी योजनाएं चलाए, जिनसे महिलाएं शिक्षा लेकर अपने परिवार को सम्मान के साथ परवरिश करने में सक्षम हो और इसी कड़ी में बताया हमें देश में ऐसी सरकार चाहिए जो न्याय, स्वास्थ्य, शिक्षा सबको एक समान उपलब्ध कराए, हम देश के विकास के लिए वोट कर रहे हैं तमाम देश के नौजवान, महिलाओं, बुजुर्गों से अपील करती हो इस पर में अपनी जिम्मेदारी निभाने सशक्त सरकार चुनें धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ