Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई0टी0एस0 इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एण्ड एलाईड साइंसेज में टेपिंग तकनीक कार्यशाला का आयोजन

Ghaziabad : आई0टी0एस0 इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एण्ड एलाईड साइंसेज में 24 मई 2024 को वार्षिक कार्यक्रम ’’फिजियोकॉन’’ की शुरुआत की गई आई0टी0एस0 इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एण्ड एलाईड साइंसेज द्वारा हर साल फिजियोकॉन का आयोजन फिजियोथेरेपी के छात्रों के व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ाने एवं कौशल प्रदान करने के लिए किया जाता है। इसमें फिजियोथेरेपी क्षेत्र के विशेषज्ञों के नेतृत्व में कार्यशालाओं की श्रृंखला का संचालन किया जाता है जिसमें मरीजों को प्रभावी ढंग से इलाज करने के लिए छात्रों को फिजियोथेरेपी कौशल से अवगत कराया जा सके।
इस श्रंृखला की पहली कार्यशाला 24 एवं 25 मई, 2024 को प्रतिष्ठित व्यक्तित्व, आई0पी0एल मुम्बई इंडियंस टीम के फिजियोथेरेपिस्ट, डॉ0 अमित दुबे द्वारा की गई। कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को टेपिंग तकनीक एवं ड्राई नीडलिंग के बारे में प्रशिक्षित करना था। फिजियोकॉन-2024 का उद्घाटन श्री अर्पित चड्ढा, वाईस चेयरमेन, आई0टी0एस0 - दी एजूकेषन ग्रुप, श्री सुरिंदर सूद, निदेशक जनसंपर्क, आई0टी0एस0 - दी एजूकेशन ग्रुप एवं डॉ0 एम थंगराज, प्रधानाचार्य, आई0टी0एस0 इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एण्ड एलाईड साइंसेज द्वारा किया गया। कार्यक्रम के जीवंत उद्घाटन के बाद गणमान्य व्यक्तियों ने छात्रों को संबोधित किया और कहा कि छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों के लिए भी क्षेत्र के विशेषज्ञ से सीखने का यह एक सुनहरा अवसर हे। डॉ0 अमित दूबे ने अमेरिका की मोंटाना विश्वविद्यालय से फिजियोथेरेपी में डॉक्टरेट की पढ़ाई पूरी की है। उनके पास स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपिस्ट के रूप  में 18 वर्ष का अनुभव है। उन्होंने पिछले 5 वर्षों में बी0सी0सी0आई0 के साथ भी काम किया है और वे लीजेंड्स लीग 2022 के टीम फिजियो भी रह चुके हैं। उनकी महान उपलब्धियों में से एक आई0सी0सी0 विश्व कप में भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए वेस्ट इंडिज में मुख्य फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में काम करना है।
डॉ0 अमित दुबे ने मरीजों के इलाज के लिए टेपिंग के क्षेत्र में सभी तकनीकों का प्रदर्षन किया और इसके प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने प्रत्येक छात्र को उनके द्वारा बताई गई सभी तकनीकों का अभ्यास करने के लिये प्रोत्साहित किया। ड्राई नीडलिंग सिखाते समय उन्होंने शारीरिक पहलुओं को साथ-साथ समझानाा सुनिश्चित किया। 
शिक्षण के अलावा, उन्होंने छात्रों और शिक्षकों द्वारा पूछे गए सभी प्रष्नों का संतोषजनक उत्तर दिया और इन तकनीकों का अभ्यास करने के लिए छात्रों के आत्मविश्वास को बढाया। सभी छात्रों ने तकनीको को बडे उत्साह के साथ सीखा और श्री अर्पित चड्ढा, वाईस चेयरमैन, आई0टी0एस0 - दी एजूकेशन ग्रुप को उपचार तकनीको के बारे में ज्ञान प्राप्त करने हेतु कक्षाओं की सीमाओं से परे मंच देने के लिए धन्यवाद दिया ताकि वे एक कुशल फिजियोथेरेपिस्ट बन सकें और सर्वोत्तम उपचार प्रदान करने में सक्षम हो सकें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ