साहिबाबाद। साहिबाबाद क्षेत्र की कालोनी श्याम पार्क मेन में स्थित आर्यन ऐकेडमी जूनियर हाईस्कूल और रामकली-प्यारेलाल जनसेवा पीठ ने शैक्षिक सत्र 2023-24 के दौरान बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं कक्षा में 80% या अधिक नंबर प्राप्त करते हुए विशेष प्रतिभावान छात्र और छात्राओं के साथ शिक्षा में विशेष योगदान हेतु शिक्षकों को संयुक्त रुप से एक कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया। उपरोक्त दोनों संस्थान यह सम्मान समारोह प्रत्येक वर्ष अप्रैल-मई माह में आर्यन ऐकेडमी जूनियर हाई स्कूल में आयोजित किया जाता है।उल्लेखनीय है कि उक्त दोनों संस्थाएँ जनपद गाजियाबाद और आसपास के ऐसे संभ्रांत सक्रिय लोगों को निरंतर सम्मानित करती रहती है जो शिक्षा, सांस्कृतिक,सामाजिक और खेल में विशेष प्रतिभा दिखाते रहे हैं और उपलब्धियां हासिल करते रहे है।
आज के कार्यक्रम में 10 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में विशेष प्रतिभाशाली छात्रों में श्याम पार्क मेन निवासी अनुष्का शर्मा ( 91% ) शुभ चौधरी ( 95 %) मनस्वी चढ्ढा ( 95.8 % ) वंशिका ( 89.9%) को एक प्रतीक चिन्ह, प्रमाण पत्र, 1100/- नगद रुपये तथा उत्तर-प्रदेसग शासन से ‘वाल्मीकि पुरस्कार’ से सम्मानित लेखक व शिक्षाविद पूर्व प्राचार्य डॉ. विशनलाल गौड़ रचित काव्य पुस्तक ‘कोणार्करथी सुभाष’ भेंट कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके अलावा 10 वीं कक्षा के ही दो विद्यार्थी कु. नैना झा (85.8%) और कार्तिक सोनी (86%) को भी सांत्वना पुरस्कार के रूप में एक पुस्तक, प्रमाण पत्र और 500/- नगद रुपये देकर सम्मानित किया। 12 वीं कक्षा के लिए दिव्यंका शर्मा शर्मा को विशेष प्रतिभा दिखा (89.9% ) नंबर पाने के लिए सम्मानित किया गया।
शिक्षा में निरंतर विशेष योगदान प्रदान करने के लिए कुलदीप शर्मा को उच्च शिक्षा में योगदान के लिए और चेतन शिशोदिया को सेकेंडरी शिक्षा में योगदान प्रदान करने के लिए प्रतीक चिन्ह, प्रमाण-पत्र और डॉ. शिव चरण कौशिक की पुस्तक ‘सनातन राष्ट्रनायक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम’ शीर्षक पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिल्ली नगर निगम की पूर्व प्रधानाचार्या डॉ. गीता भाटिया व् कार्यक्रम के अध्यक्ष राष्ट्रीय सहारा के वरिष्ठ पत्रकार और आरडब्ल्यूए श्याम पार्क मेन कॉलोनी के अध्यक्ष सत्यपाल सिंह चौहान रहे जिन्होंने उक्त प्रतिभाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन आरडब्ल्यूए के महासचिव संजीव गौड़ ने किया। इस मौके पर आर्यन स्कूल के उपनिदेशक ईशान गौड़, लालचंद शर्मा माध्यमिक स्कूल के पूर्व प्राचार्य डॉ. हरी शंकर गौड़, भाजपा के मण्डल उपाध्यक्ष राजेश सिंह, वीनीत शर्मा, डॉ. राजेश तोमर, नीलम कौशिक, गीता रस्तोगी, एडवोकेट दीपक सिंह, एडवोकेट अजीत शर्मा, ज्ञान चंद शर्मा, स. जगतार सिंह भट्टी, विनायक, संदीप गौड़, अनिल अग्रवाल, अरविन्द गोयल, सुनील रस्तोगी, पत्रकार मंगल सिंह चौहान, एम. पी. रेड्डी, मुकेश शर्मा, संजना यादव, नेहा कुमारी, ममता त्यागी व् अन्य प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ