Hot Posts

6/recent/ticker-posts

इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल के सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्र छात्राओं का परिणाम

साहिबाबाद : करहैड़ा में स्थित इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल के कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र छात्राओं ने अपनी अद्भुत क्षमता व योग्यताओं के बल पर 10वीं और 12वीं में अत्यधिक अंक लाकर अनूठा प्रर्दशन किया है बारहवीं की छात्रा स्वास्तिका रावत ने ॥ 95.8%, आयुष चौहान 91.4%, भास्कर चौहान 88.2% अंक प्राप्त -किए। विद्यालय में सबसे अधिकतम् अंक प्राप्त करके अपनी अद्भुत || क्षमता का प्रदर्शन किया
अभिषेक ओझा । 90 प्रतिशत ।विपुल कुमार सिंह 91.4 प्रतिशत, आयुष चौहान, साइंस 91.4 प्रतिशत, भास्कर चौहान, कॉमर्स 88.2 प्रतिशत

10वीं के छात्र आकांक्षा चौहान ने 94.2% बिपुल ने 91.4.%, अभिषेक ओझा 90%, ने अंक प्राप्त कर के अपना नाम ही रोशन नहीं किया बल्कि अपने माता-पिता और अपने अध्यापकों का भी नाम रोशन किया। बच्चों, अभिभावकों और अध्यापकों की मेहनत रंग लाती ही है। बच्चों ने अपने दिए हुए वादों को पूरा करके दिखाया। उन्होंने कहा था कि हम 90% से ऊपर अंक लाकर दिखाएंगे, जो उन्होंने कहा था वह करके दिखा दिया। आज सभी अध्यापकों को और

अभिभावकों को तथा इस स्कूल को अपने इन छात्र-छात्राओं की प्राप्त हुई उपलब्धि पर बहुत ही गर्व है। स्कूल प्रबंधक श्री प्रेम सिंह चौहान, स्कूल सेक्रेटरी कुणाल चौहान तथा प्रधानाचार्या श्वेता श्रीवास्तव, उप प्रधानाचार्य निभा शर्मा, स्कूल सलाहकार सतीश शर्मा, कक्षा 10 और 12वीं में पढ़ाने वाले सभी अध्यापक और अध्यापिकाएं अन्य अध्यापक गणों ने सभी छात्र छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं। देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते सभी को आशीर्वाद ॥ दिए।

1

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ