Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कक्षा 12 में जिला व राज्य स्तर पर प्रथम स्थान व राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली रिद्धिमा टकियार को सम्मानित किया

Ghaziabad : शिक्षा और संस्कारों में अग्रणी के .डी .बी .विद्यालय में दिनांक 29 मई सी . बी . एस . सी . में कक्षा 12 में जिला व राज्य स्तर पर प्रथम स्थान व राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली रिद्धिमा टकियार को विद्यालय प्रबंधन समिति की अग्रणी सदस्या श्रीमती वंदना बजाज द्वारा सम्मानित किया गया। समस्त के . डी . बी .परिवार के लिए यह अत्यंत गर्व और सम्मान का पल रहा। 
विद्यालय की 75वीं वर्षगांठ पर प्राप्त इस अद्वितीय उपलब्धि के लिए विद्यालय परिवार ने एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया ।इस समारोह में श्रीमती बजाज द्वारा रिद्धिमा को एक प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दी।
इस खुशी के अवसर पर रिद्धिमा ने कहा कि इसका श्रेय में विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती राणा, समस्त शिक्षिकाओं , अपनी मां और बहन को देती हूं। मेरी इस सफलता की राह में उन सभी का भी बराबर का सहयोग है।
श्रीमती बजाज ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह सफलता सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है। रिद्धिमा ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण यह साबित किया है कि सही मार्गदर्शन और प्रोत्साहन से किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है।
प्रधानाचार्या श्रीमती निवेदिता राणा ने रिद्धिमा के साथ कक्षा 12 और 10 में श्रेष्ठतम अंक प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को शुभकामना दी और सभी को यह विश्वास दिलाया कि केडीबी विद्यालय अपने इस परंपरा को हमेशा निभाने का प्रयास करता रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ