Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के साथ डीडीपीएस स्कूल पर 14 दिन से धरने पर बैठे अभिभावकों के हौसले की हुई ऐतिहासिक जीत

डीएम और एडीएम सिटी के प्रयासों से डीडीपीएस स्कूल प्रबंधन ने धरने के 14 वे दिन अभिभावकों की सभी मांगे मानी 


गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के साथ डीडीपीएस स्कूल पर पिछले 14 दिन से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे अभिभावकों को आखिर कार न्याय मिल ही गया और अभिभावकों को न्याय दिलाने में अहम भूमिका रही जिले के सबसे शानदार अधिकारी एडीएम सिटी गंभीर सिंह की अभिभावकों की जायज मांगों को पूरा करवाने के लिए उन्होंने जी जान लगा दी पिछले 14 दिन में स्कूल प्रबंधन से उन्होंने अनेकों बार मीटिंग की जिला अधिकारी की सख्ती और एडीएम सिटी की नरमी ने स्कूल प्रबंधन को अभिभावकों की मांगों को मानने के विवश होना पड़ा गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के साथ पिछले 14 दिन से धरने पर बैठे अभिभावकों के हौसले की ये ऐतिहासिक जीत है गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी और सचिव अनिल सिंह ने बताया की धरने के 14 वे दिन जिला अधिकारी और एडीएम सिटी ने स्कूल प्रबंधन के साथ स्कूल की ऑनर के साथ कई मीटिंग की गई और शाम होते होते हमसे एडीएम सिटी साहब ने मधुबन बापूधाम ना जाने वाले बच्चो की सूची मांगी हमारे द्वारा कुछ ही समय में ये सूची उन्हें दे दी गई जिसके बाद रात लगभग 8.30 बजे एडीएम सिटी साहब के निर्देश पर स्कूल प्रबंधन अपने वकील गौरव भाटी के साथ धरने स्थल पर पहुंचा और सभी पेरेंट्स के जीपीए और स्थानीय पार्षद अजय शर्मा के सामने वार्ता करते हुए पेरेंट्स की सभी मांगों को मान लिया जिनमे दी गई सूची के सभी बच्चे सेक्टर 23 ही पड़ेंगे, सभी बच्चो को ग्रुप से जोड़कर ओन लाइन क्लास शुरू कराई जाएगी , सभी बच्चो की काटी गई टीसी वापस ली जाएगी , सभी बच्चो की फीस जमा कराई जाएगी , और पिछले 45 दिन में जितने भी बच्चो की पढ़ाई छूटी है वो पूरी कराई जाएगी साथ ही किसी भी बच्चे के साथ भेद भाव नही किया जायेगा हमारी मांगे मानने के बाद एडीएम सिटी खुद धरना स्थल पर आए और उन्होंने धरने को समाप्त करने का आह्वान किया जिसे हमने सहर्ष स्वीकार कर धरना समाप्त कर दिया । गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन अपनी समस्त मीडिया , जिलाधिकारी , एडीएम सिटी , डीसीपी सिटी ,एसीपी , एसएचओ, चौकी इंचार्ज , एलआईयू , स्थानीय पार्षद अजय शर्मा ,और समस्त सामाजिक और राजनैतिक संगठनों का इस ऐतिहासिक संघर्ष में हमारा साथ देने और हौसला बढ़ाने के लिए ह्रदय से करती है हम आप सभी को आश्वस्त करते है की शिक्षा में क्रांति की ये लड़ाई हम ऐसे ही निस्वार्थ भाव से लड़ते रहेंगे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ