कक्षा चार से आठ तक के सभी बच्चों ने रेड क्रॉस के प्रति अपनी भावनाओं को कागज पर उकेरा और उसमें सुंदर रंग भरते हुए सुंदर-सुंदर चित्र बनाकर प्रस्तुत किये। निर्णायक मंडल में रेड क्रॉस की सदस्य डॉक्टर अलका और राकेश गुप्ता जी को प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान छांटने में काफी समय लगा क्योंकि सभी एक से बढ़कर एक चित्र बच्चों द्वारा बनाए गए। इस अवसर पर रेड क्रॉस के सभापति सुभाष गुप्ता, सदस्य नरेंद्र कुमार शर्मा तथा एम सी गौड़ ने भी बच्चों का खूब उत्साहवर्धन किया तथा सभी को आइसक्रीम खिलाई।
सचिव डॉक्टर किरण गर्ग द्वारा परिणाम घोषित किए गए जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय एवं चतुर्थ आने वाले बच्चों को सुंदर उपहार भेट किया इसके अलावा सभी प्रतिभागी बच्चों को कलर, पेंसिल, रबर इत्यादि भेंट किए गए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुरेश कुमारी जी ने सभी का धन्यवाद किया। संस्था के द्वारा समस्त स्टाफ कौशल, नित्यानंद, तुषार, शिक्षामित्र तथा प्रधानाध्यापिका सुरेश कुमारी को हाइजीन किट भेंट की गई। कार्यक्रम का संचालन रेड क्रॉस की सदस्य पूनम शर्मा द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ