Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रिटायरमेंट विदाई समारोह का आयोजन किया

Ghaziabad : रिटायरमेंट विदाई समारोह का आयोजन बड़ी संख्या में जगह-जगह भिन्न-भिन्न वार्डों में किया गया जिसमें पंचशील कॉलोनी भोपुरा में नानक मेवाती जी का रिटायरमेंट होने पर पगड़ी फूल माला सेना का सम्मान पत्र देकर रामवती देवी वार्ड नंबर 222 नाथू कॉलोनी विनोद पर्चा जी मुस्कान चौक शाहदरा जी को सेना के कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किया वह उनके उज्जवल भविष्य की कामना की आयोजन में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना के संस्थापक चेयरमैन सुरेंद्र सिंह चंदेल वार्ड नंबर 20 पार्षद यशपाल पहलवान जी ने सम्मानित करते हुए बताया कि आज मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूरों को उनका हक समय से नहीं मिल पा रहा है रिटायरमेंट की वक्त ही बकाया भुगतान किया जाना चाहिए चंदेल जी ने कहा कोई भी सरकार मजदूरों को लेकर सीरियस नहीं है आज रिटायरमेंट होने के बाद मजदूर दफ्तरों के चक्कर अपनी पेंशन बकाया भुगतान के लिए काटते रहते हैं लेकिन उनका भुगतान नहीं हो पता जिसको लेकर आज मजदूर संगठनों में नाराजगी है ऐसे बहुत ही काम लोग होते हैं जो अपने जीवन के कीमती वक्त देकर समाज की सेवा करते हुए सेवानिवृत्ति हो जाते हैं कार्यक्रम का संचालक राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष अनिल चूड़ियां जी ने किया जिसको दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष राहुल टाक जी ने भी संबोधित करते हुए बताया कि आज मजदूर खुद खुश,करने पर मजबूर है और कोर्ट का सहारा लेकर अपना हक मांग रहे हैं तब की डिपार्टमेंट को इनका भुगतान करना चाहिए अभी एक कर्मचारी को कुछ स सामाजिक तत्वों में जातिवाद के नाम पर हनुमान चालीसा के नाम पर मारपीट की करोल बाग क्षेत्र में इस घटना की भी हम करें शब्दों में निंदा करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि मजदूरों के बकाया भुगतान समय से किया जाए सैलरी समय से दी जाए सभी मजदूरों को आई कार्ड बना कर दी जाए 
जो कच्चे कर्मचारी है उनको पक्का करने का जो हमने आंदोलन चला रखा है उसकी मांग पर ध्यान दिया जाए इस मौके पर सभी लोगों ने फूलमाला पगड़ी पटका,पहनकर जोरदार स्वागत किया आए हुएअतिथियों का स्वागत किया मौजूद रहे एमडी पर्यावरण सहायक यूनियन के पदाधिकारी सर्वहारा समिति के कार्यकर्ता दिल्ली प्रदेश सफाई मजदूर यूनियन के कार्यकर्ता सभी ने मजदूर दिवस की बधाई शुभकामनाएं दी इस मौके पर सुखपाल बेनीवाल डॉ प्रमोद मेहरौली कर्मवीर भारती जी राजेंद्र भगवान जी रूपेश कटारिया जी वीर सिंह बेदी जी इंद्रपाल सागर जी दिनेश पहलवान जी संजय कामरेड जी संजय चंदेल जी डॉक्टर वाली जी मिंटू भगत जी मोहनलाल सूद अशोक कुमार सभी नेताओं का जोरदार स्वागत हुआ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ