Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ट्रोनिका क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पचायरा में यमुना नदी का आकस्मिक रूप से निरीक्षण की कार्यवाही

Ghaziabad : तहसील लोनी क्षेत्र में अवैध खनन के सम्बन्ध में प्राप्त हो रही शिकायतो की जाँच एवं कार्यवाही हेतु श्री निखिल चक्रवर्ती उपजिलाधिकारी लोनी, श्री रजत सिंह तहसीलदार लोनी एवं श्री उत्कर्ष तिवारी खनन अधिकारी गाजियाबाद की संयुक्त टीम द्वारा 14 मई की रात्रि 02.00 बजे थाना ट्रोनिका क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पचायरा में यमुना नदी का आकस्मिक रूप से निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान यमुना नदी में 02 जे०सी०बी० मशीन, 02 ट्रैक्टर एवं 07 ट्रॉली मौके पर अवैध रूप से खनन करते हुए पाये गये। जॉच टीम को देखकर उक्त 02 जे०सी०बी० मशीनो में से एक जे०शी०बी० मशीन चालक, मशीन को लेकर दिल्ली की ओर भाग गया, जहाँ उक्त मशीन दिल्ली प्रदेश की सीमा के अन्तर्गत दलदल में फस गयी है। उक्त मशीन के संबंध में कार्यवाही हेतु दिल्ली पुलिस/प्रशासन को सूचित कर दिया गया है। जॉच टीम द्वारा मौके से 01 जे०सी०बी० मशीन, 02 ट्रैक्टर एवं 07 ट्रॉली जब्त कर थाना ट्रोनिका सिटी की सुपुर्दगी में दी गयी है। जिनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
इस दौरान उपजिलाधिकारी लोनी श्री निखिल चक्रवर्ती द्वारा अवगत कराया गया कि तहसील लोनी क्षेत्रान्तर्गत किसी भी दशा में अवैध खनन नही होने दिया जायेगा तथा भविष्य में भी अवैध खनन की गतिविधियों के विरूद्ध इस प्रकार की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ