Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आखिर स्कूल प्रबंधन के आगे क्यों बेबस और लाचार है अधिकारी एवम जनप्रतिनिधि❓

डीडीपीएस स्कूल पर बैठे अभिभावकों के धरने ने पार की दसवें दिन की दहलीज

Ghaziabad : देहरादून पब्लिक स्कूल ,संजय नगर सेक्टर 23 पर गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के साथ बैठी मातृशक्ति और अभिभावकों के अनिश्चित कालीन धरने का आज दसवां दिन है स्कूल सत्ता पक्ष के कद्दावर नेता की बेटी है इसलिए जिला प्रशासन , शिक्षा अधिकारी और जनप्रतिनिधि अभिभावकों की जायज छोटी सी मांग का निर्वाण कराने में लाचार और बेबस नजर आ रहे हे दबी जुबान में सभी अधिकारी और जनप्रतिनिधि यही कह रहे है की अभिभावकों की मांग एक दम सही है स्कूल प्रबंधन अपनी ताकत का गलत प्रयोग कर अभिभावकों के साथ अन्याय कर रहा है उसके बाद भी किसी की हिम्मत नही हो पा रही है की स्कूल पर कार्यवाई की हिम्मत दिखा सके अभिभावक पिछले 10 दिन में सभी प्रयोग चाहे वो कैंडल मार्च, थाली ताली, कीर्तन , भैस और गधा मार्च , सद्बुद्धि यज्ञ कर न्याय के लिए पीएमओ, एनसीपीआर, सीबीएसई सहित तमाम अधिकारियो एवम जनप्रतिनिधियों के दरवाजे खटखटा चुका है लेकिन स्कूल प्रबंधन के अहंकार और अभिभावकों के आगे न झुकने की जिद ने आज इस धरने को 10 वे दिन की दहलीज पार करा दी हैं अब देखना यह है की इन मासूम बच्चो और अभिभावकों को कोन न्याय दिलाएगा 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ