Ghaziabad : श्री मयूर महेश्वरी (आईएएस) मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यूपीएसआईडीए कानपुर के साथ इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन ट्रांस हिंडन साहिबाबाद व साहिबाबाद इंडस्ट्रिज एसोसिएशन की एक संयुक्त बैठक की, बैठक मे Upsida के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रदीप कुमार सत्यार्थी व अन्य अधिकारीगण, तथा नगर-निगम गाजियाबाद के अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव व चीफ इंजीनियर नरेन्द्र चोधरी के साथ सभी अधिकारीगण उपस्थिति मे इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन ट्रांस हिंडन साहिबाबाद व
साहिबाबाद इंडस्ट्रिज एसोसिएशन की ओर से औद्योगिक क्षेत्र मे बिजली ट्रिपिंग की बढ़ती समस्या से अवगत कराया, समाधान के लिए बिजली का सबस्टेशन की मांग की गई, सौर उर्जा मार्ग ब्रज विहार नाले के ऊपर पुलिया की जर्जर हालत, औद्योगिक क्षेत्र मे सड़को, नालियो की अत्यंत खराब हालत से अवगत कराया, ceo साहब ने बैठक मे सभी समस्याओ को सुना व जानकारी दी कि औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओ को गम्भीरता देखते हुए औद्योगिक क्षेत्र मे सड़को, नालियो के पुनर्निर्माण कार्य के लिए *19 करोड स्वीकृत किए गए है, सड़को पर रौशनी के लिए 100 स्ट्रीट लाइट, 24 हाई मास्ट लाइट की* स्वीकृती की गई है, अन्य समस्याओ को जल्द से जल्द समाधान करने के लिए ठोस आश्वासन दिया है, बैठक सकारात्मक रही इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन ट्रांस हिंडन साहिबाबाद की ओर से अध्यक्ष अशोक चौधरी, आर के शर्मा व साहिबाबाद इंडस्ट्रिज एसोसिएशन के राजेन्द्र शर्मा चेयरमैन, दिनेश मित्तल अध्यक्ष, अजीत तोमर उपाध्यक्ष, मुकेश गुप्ता महासचिव, आर एस तोमर, मनोज कुमार गुप्ता, विमल मुंद्रा व संगठन के पदाधिकारीगण व सदस्यगण ने CEO साहब को पोधैं व फूलो का बुक्का देकर सम्मानित किया।
0 टिप्पणियाँ