Hot Posts

6/recent/ticker-posts

राम चमेली चड्ढा महाविद्यालय में सर्वाइकल कैंसर पर एक अतिथि व्याख्यान आयोजित किया

Ghaziabad : राम चमेली चड्ढा महाविद्यालय में छात्राओं के लिए शहर की विख्यात डॉ व Beautiful Tomorrow Trust की को फाउंडर Dr मधु पोद्दार का सर्वाइकल कैंसर पर एक अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया। महाविद्यालय में व्याख्यान का आयोजन GMA के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री राहुल अग्रवाल तथा Beautiful tomorrow trust के सहयोग से हुआ। अध्यक्ष श्री कृष्णावीर सिंह सिरोहीजी प्राचार्या डॉ नीतू चावला रजिस्ट्रार श्रीमती शशि खन्ना,महाविद्यालय संयोजिका श्रीमती गीतांजलि खुराना डॉ मधु पोद्दार तथा श्री राहुल अग्रवाल जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया। डॉ मधु पोद्दार ने छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ उसके बचाव व निदान व vaccination संबंधित जानकारी प्रदान की.मंच का संचालन श्री मति अंजु सिंह तथा श्री मति नेहा माहेश्वरी द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ