Hot Posts

6/recent/ticker-posts

के. डी. बीविद्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया

Ghaziabad :के. डी. बीविद्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालयकीप्रधानाचार्याश्रीमती निवेदिताराणा  उप-प्रधानाचार्या श्रीमती नम्रता दूबेजी समस्त को-ऑर्डिनेटर,शिक्षक वहोनहार छात्रों की उपस्थिति में विद्यालय के होनहारछात्रजिनमेंशैक्षिकवगैर-शैक्षिकगतिविधियोंमें सभी कक्षाओं के प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करता शत-प्रतिशत कक्षा उपस्थिति,नृत्य-कला अन्यपाठेतरक्रियाकलापों में विशिष्ट प्रदर्शन करने वाले के.डी.बी के आकाश पटलपर स्वर्णिम अक्षरों में अपना नाम रोशन करने वाले प्रतिभावान छात्रों को विद्यालय द्वारा निर्धारित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया यह अवसर सभी के लिए गौरव का विषय रहा।इसवर्षविद्यालय के इतिहास में कामयाबी का नया पृष्ठ जुड़ने जा रहा है75 वें वर्ष में विद्यालय की गरिमा और प्रतिष्ठा में चार चांद लग गए जब 12वीं कक्षा की कला संकाय की रिद्धिमाटकियारने 99.6% अंक अर्जित करके राज्य में प्रथम तथा राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय को एक नई बुलंदियों पर बैठा दिया। यह एक भावुक कर देने वाला क्षण था।अभिभावक जिनके दिए संस्कारों ने इन बच्चों को विशिष्ट बनाया, शिक्षक जिनके मार्गदर्शन में येछात्र हीरे की भाँतिताराशेगए और अपने-अपने क्षेत्र में सूर्य की तरहचमक उठे और इनसबसे परे विद्यालय की प्रधानाचार्यामहोदयाके उत्साहवर्धक वचनों ने छात्रोंकोएकनएजोशसेभरदिया।कार्यक्रम के अंत में अभिभावकों के संतुष्ट चेहरोंने यह प्रमाणित कर दिया कि के.डी.बी में शिक्षा प्राप्त करने वाला हर छात्र विशिष्ट है।बस उसके कार्य-क्षेत्र वक्षमता का अपना-अपना स्थान है।उसकी उपलब्धियाँउसके कार्य क्षेत्र पर निर्भर करती हैंऔर उसे सफलता की सीढ़ी कीओरअग्रसर करती हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ