Ghaziabad : आई टी एस मोहन नगर, में 3-4 मई, 2024 को "3पी (पीपल, प्लैनेट एंड प्रॉस्पर्टी): क्रिएटिंग अ सस्टेनेबल बिजनेस मॉडल विषय पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य आर्थिक समृद्धि के अंतर्संबंध पर जोर देते हुए स्थायी व्यावसायिक प्रथाओं के आसपास महत्वपूर्ण चर्चा करना था। दुनिया के विभिन्न कोनों से प्रतिष्ठित वक्ताओं और विशेषज्ञों के साथ, सम्मेलन व्यावहारिक संवाद, ज्ञान साझाकरण किया।
उद्घाटन सत्र में इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के निदेशक डॉ वी एन बाजपेयी के स्वागत भाषण दिया और कांफ्रेंस के शीर्षक की उपयोगिता व महत्व पर प्रकाश डाला। जिसके बाद सम्मेलन के संयोजक डॉ मनोज के झा सम्मेलन का अवलोकन किया। उद्घाटन सत्र में समारोह के मुख्य अतिथि गोपाल कृष्ण अग्रवाल आर्थिक मामले के राष्ट्रीय प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी, गेस्ट ऑफ ऑनर प्रोफेसर पूरन चंद्र पांडे नालंदा विश्वविद्यालय, प्रतिष्ठित मुख्य वक्ता, प्रोफेसर डॉ. देबर्षि मुखर्जी जामिया मिलिया इस्लामिया ने उद्योग विशेषज्ञों, शिक्षाविदों और प्रतिभागियों व छात्रों को संबोधित किया।
उद्घाटन सत्र के दौरान "एक्सप्लोरिंग सोशल इंटेलिजेंस- नई शिक्षा नीति" पर एक पुस्तक के साथ-साथ कॉन्फ्रेंस के चयनित शोध पत्रो के स्पेशल जर्नल का विमोचन किया गया। उद्घाटन सत्र आगामी सत्रों के अवलोकन के साथ समाप्त हुआ, जिसमे सम्मेलन के विषय पर ध्यान केंद्रित करते हुए दो वर्चुअल पैनल चर्चाएं हुई।
प्रथम पैनल चर्चा में डॉ विभूति झा, कुलपति, वैश्विक विश्वविद्यालय, ईटानगर अरुणाचल प्रदेश, डॉ प्रशांत गुप्ता प्रोफेसर - वित्त एवं लेखा, आईआईएम नागपुर, डॉ जी. श्रीधर प्रोफेसर-मार्केटिंग, आईआईएम कोजीकोड, डॉ पीयूष सिन्हा निदेशक-सलाहकार एवं अनुसंधान, सीआरआई (व्यापार परामर्श और सेवाएँ), पूर्व प्रोफेसर (मार्केटिंग)- आईआईएम अहमदाबाद, डॉ के एम बहारुल इस्लाम, प्रोफ़ेसर, आईआईएम काशीपुर, प्रोफेसर आनंद ठाकुर, प्रोफेसर एवं डीन, प्रबंधन स्कूल, पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय, बठिंडा, श्री रोहित स्वरूप,संस्थापक निदेशक, एक्स्प्लोरा डिज़ाइन स्कूल और फ़्यूचर्ज़ जैसे प्रतिष्ठित वक्ता शामिल हुए।
द्वितीय पैनल चर्चा में स्वेतलाना एस बोड्रुनोवा प्रोफेसर एवं प्रमुख,अंतर्राष्ट्रीय मीडिया अनुसंधान केंद्र,सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी, रूस, एड्रियाना बर्ली-शियोपोइउ, प्रोफ़ेसर, क्रायोवा विश्वविद्यालय, रोमानिया, इलियास हाडजीलियास, प्रोफेसर, उद्यमिता और पारिवारिक व्यवसाय, साइप्रस प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, साइप्रस, अंकित कतरोदिया, सह – प्राध्यापक, आर्थिक एवं प्रबंधन विज्ञान संकाय, नॉर्थ वेस्ट यूनिवर्सिटी, माहिकेंग, दक्षिण अफ़्रीका, मैकारियो गायेता, प्रोफ़ेसर, फिलीपीन क्रिश्चियन यूनिवर्सिटी, मनीला, मारिया हाडजीलिया ड्रोटारोवा, अनुसंधान के प्रमुख पर्यटन और आतिथ्य, सीटीएल यूरो कॉलेज, लिमासोल, साइप्रस, इवान मुनीज़ रोथगीसेर, प्रोफेसर एवं निदेशक, एसीसीईडीयू, यूनिवर्सिडैड एंड्रेस बेल, पेरू शामिल हुए।
दो दिन की कांफ्रेंस में तीन अलग अलग सत्रों में विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित विद्वानों द्वारा क्रमश डॉ. दीपक टंडन, प्रोफेसर, आईएमआई नई दिल्ली, डॉ ओमबीर सिंह प्रोफेसर एवं प्रमुख अर्थशास्त्र विभाग, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रे.नोएडा, डॉ अशोक शर्मा, डीन,
आईएमटी- सीडीएल गाजियाबाद की अध्यक्षता में 70 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर आई टी एस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर पी चड्ढा ने कांफ्रेंस के आयोजन हेतु प्रसन्नता जाहिर की। आई टी एस -द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने आयोजको को कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दी। इस ज्ञान समृद्ध कार्यक्रम का समापन व धन्यवाद भाषण आई टी एस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की निदेशक डॉ तिमिरा शुक्ला द्वारा दिया गया।
0 टिप्पणियाँ