Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ए आर एजयुक्येशन में मेधावी छात्रों के सम्मान हेतु कार्यक्रम का कार्यक्रम आयोजन किया

Ghaziabad : ए आर एजयुक्येशन में मेधावी छात्रों के सम्मान हेतु कार्यक्रम का कार्यक्रम आयोजन किया गया। का शुभारंभ हमारे मुख्य अतिथि श्रीमती सविता, अध्यापिका तथा हमारे संस्थान के चेयरमैन श्रीमान राज कुमार सिंह व्दारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके अथवा सरस्वती वदना के साथ शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य आधिकारी एवं शिक्षावावी डा० रुपाजंलि आचार्य ने विद्यार्थियो को शिक्षा का महत्व बताते हुए तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी इसके बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए हमारे संस्थान के विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी विभिन्न कलाओ का प्रदर्शन किया। जिसमें हमारे कुछ  विद्यार्थियों ने नृत्य प्रस्तुत ने संगीत में हिस्सा लिया और से विद्यार्थियों ने अपनी कलाओं का अलग - अलग क्षेत्र मे प्रदर्शन किया। इसके पश्चात् जिन भी विद्यार्थियों ने कला में प्रथ‌म स्थान प्राप्त किया उनको पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया। इन सभी कार्यक्रमों का नेतृत्व हमारी सस्थान के सभी अध्यापिकों व्दारा किया गया  कवलंजित कौर, इंजिला, अपेक्षा, शकाली, रुपाजंलि आचार्या इसके पश्चात् हमारी अध्यापिका ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मेधावी छात्रों को मंच पर आमंत्तित करके उन्हे पुरस्कार व्दारा सम्मानित  किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ