महाविध्यालय में राष्ट्रीय तकनीकी दिवस के अवसर पर भौतिकी विभाग द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में छात्राओं ने तकनीकी के क्षेत्र में नवीन आविष्कारो से संबंधित जानकारी को बड़े ही रोचक पूर्ण तरीके से पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया। छात्राओं ने डीपफेक, साइबर सिक्योरिटी, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी इन एग्रीकल्चर, डेटाफिकेशन ,ब्लैक वॉटर ओर अल्कलाइन वॉटर, रोबोटिक्स आदि विषयों पर जानकारी दी। निर्णायक मंडल में डॉ करुणलता शुक्ला एवं श्रीमती आरती शर्मा प्रवक्ता गणित विभाग ने चौधरी पलक, शिवांगी,स्नेहा को सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति ,अंशिका को सर्वश्रेष्ठ ppt,आयुषी ,कुमकुम को तकनीकी में नवाचार के लिए प्रथम घोषित किया। प्रधानाचार्य डॉ नीतू चावला ने छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान कर भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया ।
0 टिप्पणियाँ