Hot Posts

6/recent/ticker-posts

फेयरवेल पार्टी में चेहरे पर खुशी और ऑखों मे दिखा विदाई का दर्द

Ghaziabad : आई0टी0एस दी - एजूकेशन ग्रुप के आई0टी0एस कॉलेज ऑफ फार्मेसी में 16 मई 2024 को फार्मेसी विभाग के अन्तिम वर्ष के छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टीः “सायोनारा“ का आयोजन किया गया।  
कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज की डीन डॉ. राजकुमारी, मिस0 इति चौहान, मिस0 सागरिका मांझी ने सरस्वती माँ के समक्ष दीप प्रज्वलन व राष्ट्रगान करके किया। डॉ0 राजकुमारी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए संस्था की कार्यप्रणाली तथा संस्थान के उद्देश्य के बारे में बताया तथा छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर उनसे कहा कि वह कुशल तथा सभ्य नागरिक बनकर समाज में अपनी अच्छी छवि स्थापित करें। उन्होंने बताया कि आई0टी0एस फार्मेसी विभाग में बी. फार्म व एम. फार्म उत्तीर्ण हो चुके अब तक अधिकांश छात्र भारत की प्रतिष्ठित कंपनियों में जैसे फाईजर, अलबर्ट डेविड, सिप्ला, एलकम, डाबर, नैक्सजैन, वैलवायोम, ए0 के0 डी0 होल्डिंग, एपोलो फार्मेसी, मैक्लोयडस, मैट्रोनिक्स, सनफार्मा, एमिल, विन मेडिकेयर, यूनिकेम, वाइटल्स व लाइफसैल में नौकरियां पा चुके है। उन्होंने छात्रों को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विदाई समारोह शिक्षा का पूर्ण विराम नहीं बल्कि एक नये लर्निंग फेज की शुरुआत है अब छात्र जीवन की चुनौतियों का अध्ययन करेंगे और आने वाली चुनौतियों का हौसले के साथ सामना करेगें।
इस अवसर पर आई0टी0एस दी - एजूकेशन ग्रुप के चेयरमेन डॉ0 आर0पी0 चढ्डा एवं वाईस चेयरमेन श्री अर्पित चढ्डा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आई0टी0एस के छात्रों में शिक्षा का स्तर और बेहतर बनाने के लिए उनको उच्च सुविधाएं देने के लिये मैनेजमेंट सदैव तत्पर रहता है और छात्र-छात्राओं से अपेक्षा रखते है कि छात्र अपना व कालेज का नाम रोशन करें।    
फेयरवेल पार्टी के दौरान सोलो सिंगिंग, ग्रुप डान्स, सोलो डान्स, रैंप वाक, कविता पाठ आदि कार्यक्रम से छात्रों ने सबका खूब मनोरंजन किया।
इस अवसर पर बी फार्म तृतीय वर्ष के छात्रों ने अपने सीनियर्स को हार्दिक बधाई दी और गले लगाकर सबको विदा किया। इस दौरान कई छात्रो ने मंच से अपने उस अनुभव को साझा किया जो पढने के दौरान इस कॉलेज ग्रहण किया था। छात्रों के मनोरंजन के लिए कई सवाल भी पूछे गये।
इस कार्यक्रम का सफल आयोजन फार्मेसी विभाग के सभी शिक्षकगण एवं छात्र छात्राओं की उपस्थित में हुआ। कार्यक्रम का संचालन मि0 शुभांशु गोयल, मि0 शुभ दीप यादव, मि0 गौरव चौधरी, एवं डॉ0 मनोज कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में हुआ।
कार्यक्रम के अन्त में मि0 फेयरवेल हिमांशु सिंह और मिस0 फेयरवेल अंजली कश्यप, मि0 चार्मिंग ईशान भारद्वाज और मिस0 चार्मिंग दृष्टि श्रीवास्तव को चुना गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ