स्पेशल ओलंपिक्स भारत-उत्तर प्रदेश के द्वारा 4 मई, 2024 को वरदान स्पेशलिटी हॉस्पिटल, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में दिव्यांग बच्चों के लिए नेशनल हेल्थ फेस्ट-2024 का सफलतापूर्वक आयोजन किया। नेशनल हेल्थ फेस्ट-2024 में उत्साहजनक उपस्थिति और प्रभावशाली भागीदारी देखी गई, जिसमें 600 दिव्यांग बच्चों की स्वास्थ्य की जांच अत्यंत देखभाल और समर्पण के साथ की गई। इस आयोजन का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को प्राथमिकता देना है, यह सुनिश्चित करना कि उन्हें वह देख-रेख और समर्थन मिले जिसके वे हकदार हैं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. मल्लिका नड्डा जी उपस्थित रही और उन्होंने स्पेशल ओलंपिक्स-उत्तर प्रदेश के नये कामों की प्रशंसा करते हुए कहा की ऐसे स्वास्थ कैंप देश भर में आयोजित करने चाहिये । इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप श्री नोवमान अहमद (प्रबंध निदेशक- एच.एस.सी.सी) ने अपने भाषण कहा की इस प्रकार के कार्यक्रमों उनकी संस्था की ओर से हमेश हर मुमकिन सहायता प्रदान की जायेगी इस कार्यक्रम से जोड़ कर उनको बड़ी खुशी महसूस हुई, विशेष अतिथि के रूप श्री मुकेश शुक्ला जी (अध्यक्ष-स्पेशल ओलंपिक्स भारत-उत्तर प्रदेश) ने कहा की स्पेशल ओलंपिक्स भारत-उत्तर प्रदेश अगला ओलंपिक्स भारत में उत्तर प्रदेश में हो इसके प्रयास में, मैं और मेरी संस्था निरंतर प्रयास कर रही है। कार्यक्रम के आयोजक व राज्य समिति के सदस्य श्री ललित जयसवाल जी ने कहा की हम इस स्वस्थ कैंप को उत्तर प्रदेश हर जिले तक लेके जायेंगे, वरदान अस्पताल में होने वाले यह कैंप को लगातार जारी रखा जायेगा, दिव्यांग बच्चों के लिए हम हर मुमकिन प्रयास करेंगे।
स्पेशल ओलंपिक भारत-उत्तर प्रदेश, श्री के. वी. एस. सिरोही (चेयरमैन- वरदान स्पेशलिटी हॉस्पिटल), CMO Ghaziabad, एमिटी विश्वविद्यालय, स्पेशल ओलंपिक्स भारत की पूरी टीम एवं एच.एस.सी.सी को विशेष धन्यवाद देता है। नेशनल हेल्थ फेस्ट-2024 को सफल कार्यक्रम बनाने में योगदान देने वाले सभी प्रतिभागियों, स्वयंसेवकों, प्रायोजकों और समर्थकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता है। इस उद्देश्य के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता की सराहना करता है।
0 टिप्पणियाँ