Hot Posts

6/recent/ticker-posts

DELNET विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन हुआ

Ghaziabad : राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज में N-list(यह एक डिजिटल लाइब्रेरी है, जिसमें किताबों के अलावा ई-जर्नल अन्य कई शिक्षण सामग्रियां उपलब्ध हैं ) और DELNET विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि Directorate of Education (GNCT) , Delhi के लाइब्रेरियन अमित कुमार जी ने अध्यापिकाओं एवं छात्राओं को N-list और DELNET द्वारा ऑनलाइन उपलब्ध होने वाली कितावो और आर्टिकल को पढ़ने के तरीको और उसके लाभो के बारे में बताया। डिजिटल लाइब्रेरी का लाभ छात्राएं किसी भी समय और कभी भी ले सकती है। इस सुभिधा का उपयोग रिसर्च स्कोलर्स के लिए बहुत उपयोगी होगा।प्रधानाचार्य डॉक्टर नीतू चावला, रजिस्ट्रार श्रीमती शशि खन्ना, संयोजिका मिस रागिनी श्रीवास्तव एवं डॉ. संगीता गुप्ता ने छात्राओं को डिजिटल लाइब्रेरी को ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ