Ghaziabad :आई0टी0एस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, मुरादनगर में दिनांक 31 मई 2024 को भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय द्वारा अनुमोदित एम0ओ0ई0 इनोवेशन सेल एम0आई0सी द्वासर स्पोर्स्ड ’’इम्पैक्ट लेक्चर सीरीज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ0 बी0 कलाइसेल्वन, डॉ0 एस0 सदीश कुमार, निदेशक, आई0टी0एस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, डॉ0 राजकुमारी आदि ने दीप प्रज्वलन करके छात्रों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना व राष्ट्रगान के साथ किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ0 सदीश कुमार निदेशक आई0टी0एस कॉलेज ऑफ फार्मेसी ने इनोवेशन व इन्क्यूबेशन से होने वाले परिणामों से छात्रों के भविष्य पर स्टार्टअप व एन्टरप्रेन्योरशिप के प्रभाव के बारे में बताया।
डॉ0 वी0 कलाइसेल्वन, सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर, इंडियन फार्माकोपिया कमीशन ने कार्यक्रम के प्रथम सत्र में बताया कि फार्माकोविजिलेंस मेडिकल डिवाइस तथा इनविट्रोडायोग्निसटिक विभाग एक नया क्षेत्र है जिसमें नये स्टार्टअप व एन्टरप्रेन्योरशिप आरम्भ किये जा सकते है तथा इस क्षेत्र में नये इनोवेशन के बारे बताया।
द्वितीय सत्र में मिस पूजा कुमार, फाउंडर व डायरेक्टर इनोव इनटेल्क्टस एल0एल0पी0 ने बताया कि इन्टैल्क्टूयल प्रोपर्टी (बौद्धिक सम्पदा) किसी व्यक्ति या संस्था द्वारा सृजित कोई संगीत, साहित्यिक कृति, कला, खोज, प्रतीक, नाम चित्र, कॉपीराइट, पेटेंट आदि को कहते है। उन्होंने बताया कि छात्र किसी दवाई या हेल्थ डिवाइस को किस प्रकार पेटेंट कर सकते है तथा इसके लाभ के बारे में बताया।
कार्यक्रम के अन्त में डॉ0 मनोज कुमार शर्मा ने सभागार में उपस्थित सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार और धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा अनुदानित आज का यह कार्यक्रम बहुत सफल रहा। अपने क्षेत्र में सफल वक्ताओें द्वारा उनके जीवन के सच्चे अनुभव पर आधारित आज यह व्याख्यान विद्यार्थियों के लिए बेहद लाभदायक एवं उपयोगी सिद्ध होगा।
इस अवसर पर आई0टी0एस -दी एजूकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ0 आर0पी0 चडढा जी एवं वाइस चेयरमैन श्री अर्पित चडढा जी ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए भारत सरकार द्वारा दिये गये अनुदान के लिए शिक्षा मंत्रालय का आभार व्यक्त किया तथा उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में नवाचारी व्यावसायिक कौशलों का विकास एवं उन्नयन करना है। इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ0 मनोज कुमार शर्मा एवं डॉ0 मनीष शाक्य ने किया।
0 टिप्पणियाँ