जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह के सहयोग से दानवीर भामाशाह के जीवन पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित, श्री दिनेश कुमार मिश्रा ने व्यापारियों को किया भामाशाह पुरूस्कार से सम्मानित
गाजियाबाद:- राज्य कर विभाग गाजियाबाद के तत्वाधान में इतिहास पुरुष एवं दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया। उल्लेखनीय है कि माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा दानवीर भामाशाह के जन्मदिवस को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। मा0 मुख्यमंत्री जी का यह मानना है कि आधुनिक युग में राष्ट्र निर्माण हेतु व्यापारी वर्ग भी भामाशाह की भूमिका निभा रहे हैं। अतः यह बहुत महत्वपूर्ण है कि राज्य कर विभाग ऐसे व्यापारियों को चिन्हित करते हुए न केवल उन्हें सम्मानित करे, बल्कि उनकी कल्याण की भावना को भी ध्यान में रखे।
उक्त के क्रम में राज्य कर विभाग गाजियाबाद के राज्य कर विभाग गाजियाबाद के अपर आयुक्त ग्रेड-1 श्री दिनेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में धूमधाम से व्यापारी कल्याण दिवस मनाया गया, उनके द्वारा बताया गया कि जोन गाजियाबाद में राज्य कर विभाग के बड़े करदाताओं को भामाशाह पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
*भामाशाह पुरूस्कार से सम्मानित हुए व्यापारी*
भामाशाह से पुरस्कृत की जाने वाली फर्मों में लार्सन ऐंड टुब्रो इंफ्रास्ट्रक्चर, नेशनल इस्पात निगम लिमिटेड, मदर डेयरी, मोदी डिस्टलरी, श्री सीमेंट, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट, टी.एच.डी.सी इंडिया लिमिटेड, मित्तल ग्रीन रिसोर्सेस है। कार्यक्रम में उपस्थित अपर आयुक्त ग्रेड-2 ओमप्रकाश तिवारी, सरिता सिंह, संयुक्त आयुक्त कुमार आनंद, हीरालाल, शिशिर कुमार, दीपरतन चौधरी, स्तुति श्रीवास्तव, जिलाजीत सिंह, श्री राम गोंड के द्वारा व्यापारियों को भामाशाह पुरस्कार, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गये हैं। राज्य कर विभाग के उपायुक्त सपना गुप्ता, मृत्युंजय सिंह, जे0पी0 मौर्य आदि के द्वारा इस कार्यक्रम को सफल रूप से आयोजित कराया गया ।
*दानवीर भामाशाह जी के जन्म दिवस को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया*
कार्यक्रम में व्यापार कल्याण बोर्ड के पूर्व पदाधिकारी व्यापारी नेता, व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं शहर के गणमान्य व्यापारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में दानवीर भामाशाह जी के राष्ट्र के प्रति योगदान को याद करते हुए उनके जीवन एवं कृत्यों पर परिचर्चा की गई। इससे प्रेरणा लेते हुए उनके जन्म दिवस को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर सरकार को बड़े पैमाने पर कर देने वाले एवं राज्य और समाज के प्रति अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वाह करने वाले ऐसी फर्मों को चयनित करते हुए स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया।
*...तो हम 2 और 2, 22 हो जायेंगे: दिनेश कुमार मिश्रा*
अपर आयुक्त ग्रेड-1 श्री दिनेश कुमार मिश्रा ने कहा कि किसी भी व्यापारी का छोटी—बड़ी कोई भी शिकायत हो तो वह हमारे विभाग के अधिकारी से मिले यदि शिकायत का समाधान ना हो तो उसे मेरे सज्ञान में लाये, हम उसका त्वरित कार्यवाही करते हुए निस्तारण करने का प्रयास करेंगे। मै वचन और क्रम से आप लोगों की सेवा हेतु तत्पर हूं। आप सभी व्यापारी भामाशाह हैं। कहा कि हम 2 हैं और आप 2 हैं इन्हें जोड़ने से हम 4 हो गये हैं यदि हम सभी में आपसी प्रेम और सामंजस्य बन जाएं तो हम 2 और 2, 22 हो जायेंगे।
*सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
सांस्कृतिक विभाग उत्तर प्रदेश में पंजीकृत संस्था गोविन्द पुरम ए ब्लॉक में स्थित आयना डांस अकेडमी की संचालिका दीपशिखा रायज़ादा की अगुवाई में भूमिका पाल, सौम्या, सीमा बंसल, मान्यता, यशिका, उन्नति राठौर, अक्षिता चौधरी, श्रेया सिंह, प्रांजुल आदि के द्वारा भरतनाट्यम, राजस्थानी फोक डांस, देश भक्ति गीत सहित अन्य प्रस्तुतियां दी गयी, जिन्होने उपस्थित लोगो का मन मोहा। वहीं रामायण गीत व हनुमान चालिया पर सभी लोग भक्ति भाव में झूमने लगे। सभी लोगों ने तालियां बजाकर कलाकारों का हौंसला बढ़ाते हुए कार्यक्रम की सराहना की।
कार्यक्रम में प्रमुख व्यापारी नेता के रूप में श्री अशोक कुमार गोयल, अतुल जैन, तिलक राज अरोड़ा, अजय चोपड़ा, आर0के गोयल, नरेंद्र गुप्ता (नंदी) ए के गुप्त देवेंद्र हितकारी आशीष गर्ग रघुवीर सोनी, राज कुमार आर्य आदि उपस्थित रहे एवं अपने विचार भी व्यक्त किये। कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा भी सहयोग प्रदान किया गया एवं जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह के सहयोग से दानवीर भामाशाह के जीवन पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अपर आयुक्त ग्रेड-1, राज्य कर श्री दिनेश कुमार मिश्रा के द्वारा समापन भाषण में जिला प्रशासन एवं व्यापार मण्डल के समस्त प्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
0 टिप्पणियाँ